Saturday, January 24, 2026
news update
Movies

‘आफ्टर वी फेल’ एक्टर चांस पेर्डोमो की सड़क हादसे में मौत

न्यूयोर्क

ब्रिटिश-अमेरिका के उभरते सितारे चांस पेर्डोमो से जुड़ी एक दुखद खबर सामने आई है। उनकी मौत हो गई है। रिपोर्ट्स बता रही हैं कि बाइक एक्सीडेंट में 27 साल के एक्टर की जान चली गई। उनकी मौत से इंडस्ट्री सदमे में है। उनका पूरा परिवार टूट गया है। हर तरफ गम का माहौल है। सोशल मीडिया पर फैंस शोक जता रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक, चांस पेर्डोमो को नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज 'चिलिंग एडवेंचर्स ऑफ सबरीना', 'जेन वी' और टआफ्टर ट्रिलॉजी' में उनके दमदार किरदारों के लिए जाना जाता था। उनकी मौत का सही समय और जगह का खुलासा नहीं हुआ है।

error: Content is protected !!