विवेक अग्निहोत्री की ‘द कश्मीर फाइल्स’ के बाद अब ‘द वैक्सीन वॉर’… आर माधवन बोले- दिमाग हिल गया, देंखे फिल्म का रिव्यू…
इम्पैक्ट डेस्क.
डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर’ का न्यूयॉर्क में प्रीमियर हुआ। आर माधवन ने ये फिल्म देखी और इसका पहला रिव्यू फैंस के साथ शेयर किया। इंडिया फॉर ह्यूमैनिटी टूर के हिस्से के रूप में आयोजित स्पेशल स्क्रीनिंग में आर माधवन भी शामिल थे। उन्होंने इंस्टाग्राम पर फिल्म को खूब सराहा। उन्होंने बताया कि मूवी देखते समय वो खुश हुए, ताली बजाई और रोए भी। उन्होंने पल्लवी जोशी, अनुपम खेर, नाना पाटेकर और राइमा सेन की एक्टिंग की भी जमकर तारीफ की है।
R Madhavan ने लिखा, ‘अभी-अभी ‘द वैक्सीन वॉर’ देखी और इंडियन साइंटिफिक कम्युनिटी के शानदार बलिदानों और उपलब्धियों को देखकर मेरा दिमाग हिल गया। जिन्होंने भारत की पहली वैक्सीन बनाई और सबसे मुश्किल समय में देश को सुरक्षित रखा। एक मास्टर स्टोरी टेलर विवेक अग्निहोत्री द्वारा बनाई गई, जो आपको एक ही समय में खुश करना, ताली बजाना, रोना और उत्साह से भर देगी।’
देखिए ‘द वैक्सीन वॉर’ के लिए आर माधवन का ट्वीट
फिल्म देखने की गुजारिश
इसके अलावा ‘रहना है तेरे दिल में’ एक्टर ने पूरी कास्ट की दमदार एक्टिंग की भी जमकर तारीफ की। उन्होंने आगे लिखा, ‘सिनेमाघरों में फिल्म देखने जाएं और अपनी सुपरवुमन के लिए टिकट खरीदना सुनिश्चित करें, जिसने आपको लॉकडाउन से बचने में मदद की… घरेलू सहायक और प्यारी महिलाएं।’
विवेक अग्निहोत्री की ‘द वैक्सीन वॉर’ की कहानी महामारी के दौरान कोरोनो वायरस लोगों को लगाई गई वैक्सीन पर आधारित है। ये मूवी हिंदी, इंग्लिश, बांग्ला, पंजाबी, भोजपुरी, कन्नड़, तमिल, तेलुगु, मलयालम, गुजराती और मराठी में 28 सितंबर को रिलीज होगी। ये प्रभास की अपकमिंग मूवी ‘सालार’ से टकराएगी, जिसका डायरेक्शन KGF के डायरेक्टर प्रशांत नील ने किया है।