Politics

बीजेपी की दूसरी लिस्ट जारी जारी होने के बाद बीजेपी के एक नेता ने खुली बगावत कर दी, कपिल मिश्रा की मुश्किलें बढ़ाने वाला ऐलान

नई दिल्ली
बीजेपी की दूसरी लिस्ट जारी जारी होने के बाद बीजेपी के एक नेता ने खुली बगावत कर दी। उनका कहना है कि बीजेपी सोचती है कि किसी ऐरा-गैरा नत्थू खैरा को खड़ा कर जीत जाएगी तो यह उसकी भूल है। कांग्रेस में जाने से इनकार करते हुए बीजेपी नेता ने कहा कि वह 17 तारीख से पहले नामांकन करेंगे।

दिल्ली के करावल नगर सीट से पांच बार विधायक रहे बीजेपी के नेता मोहन सिंह बिष्ट ने पार्टी से बगावत का बिगुल फूंक दिया है। पार्टी ने इस बार उनका टिकट काटकर इस सीट से आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता दिल्ली सरकार में मंत्री रह चुके कपिल मिश्रा को मैदान में उतारा है। मोहन बिष्ट ने करावल नगर से 1998, 2003, 2008, 2013 और 2020 में जीत दर्ज की है। आप की लहर में वह 2015 में कपिल मिश्रा से हार गए थे।

टिकट कटने के बाद बिष्ट ने कहा कि निश्चित रूप से बीजेपी को लगता है कि यह उनकी सीट है। बीजेपी से किसी भी ऐरा-गैरा नत्थू खैरा को लड़ा देंगे तो वह जीत जाएगा। यह बहुत बड़ी भूल है। आने वाले दिनों में पार्टी को पता लग जाएगा कि जमीनी कार्यकर्ता की क्या वजूद है। सिर्फ इसी सीट पर नहीं, बुराड़ी, घोंडा, सीलमपुर, गोकलपुरी हो या नंदनगरी। इन सीटों पर बीजेपी का क्या हाल होगा, यह तो आने वाला समय बताएगा।

बीजेपी नेता ने कहा कि वह पार्टी से यह नहीं कहेंगे कि दोबारा इस पर विचार करे। साथ ही कहा कि पार्टी अगर उन्हें दूसरे जगह से चुनाव लड़ने को कहेगी तो वह किसी और सीट से चुनाव नहीं लड़ेंगे, वह करावल नगर सीट से ही चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कांग्रेस में जाने से साफ इनकार किया। निर्दलीय चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा कि यह आने वाला वक्त बताएगा। लेकिन, इतना जरूर कहा कि वह 15 या 16 तारीख को नामांकन करेंगे। कहा कि करावल नगर से मोहन सिंह बिष्ट उन उम्मीदवारों में से एक होगा जो चुनाव लड़ रहा होगा।