बंद की घोषणा के बाद किराना दुकान में अफरा—तफरी जैसा हाल… भारी भीड़ के बीच रसद के जुगाड़ में लोग…
- न्यूज डेस्क. रायपुर।
14 अप्रैल की रात तक सब कुछ बंद रहेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्र के नाम संबोधन में ऐसा कहने के बाद से ही कई इलाकों में अफरा—तफरी मच गई। लोग 21 दिनों के लिए राशन की व्यवस्था करने के लिए सड़कों पर आ गए।
बीते करीब एक सप्ताह से रायपुर समेत पूरे छत्तीसगढ़ में करीब—करीब बंद का ही माहौल है। लोगों को यह उम्मीद थी कि 31 मार्च के बाद सब कुछ ठीक होने लगेगा। कम से कम राशन की दिक्कत तो नहीं होगी।
आज रात 8 बजे पीएम की तीन सप्ताह लॉक डाउन की घोषणा को कर्फ्यू जैसा ही बताने के बाद लोगों को 21 दिनों के लिए व्यवस्था करने की मजबूरी आ गई। रायपुर में पहले ही सारे डिपार्टमेंटल स्टोर, डी—मार्ट, मॉल आदि बंद करवा दिए गए हैं।
बीते करीब तीन दिनों से सब्जी की भी किल्लत बनी हुई है। लोगों के लिए आलू—प्याज जैसी जरूरतों के साथ करीब एक महिना का राशन चावल, दाल, तेल व नमक के साथ आटा की व्यवस्था सबसे बड़ी समस्या हो गई।
आज देर शाम रायपुर में करीब—करीब जितने भी किराना दुकान थे सभी में अफरा—तफरी का माहौल मच गया। दवा दुकानों में कतार लग गई। लोग सब्जी के लिए थैला लेकर निकल पड़े। किराना दुकानों में मेला जैसा हाल रहा। सभी डरे हुए हैं। पर साथ ही चिंतित भी अगर सामान का इंतजाम ना हुआ तो क्या होगा?