Big news

मेटा, अमेज़न और ट्विटर के बाद अब इस कंपनी में छंटनी शुरू… 4 हजार से ज्यादा कर्मचारियों की जाएगी नौकरी…

इम्पैक्ट डेस्क.

मेटा, अमेजन और ट्विटर के बाद अब बड़ी टेक कंपनी सिस्को (Cisco) ने भी अपने कर्मचारियों की छंटनी करने की घोषणा कर दी है। कंपनी अपने 5 प्रतिशत करीब 4,000 से अधिक कर्मचारियों की छंटनी कर रही है। बता दें कि इससे पहले मेटा ने करीब 11,000 और अमेजन ने 10 हजार कर्मचारियों की छंटनी का एलान किया है।

सिलिकॉन वैली बिजनेस जर्नल की एक रिपोर्ट के अनुसार, सिस्को के पास अभी करीब 83,000 वर्कफोर्स है जिनमें से कंपनी करीब 4,100 नौकरियों में कटौती करने की तैयारी कर रही है। यह छंटनी पुनर्संतुलन अधिनियम के व्यवसायों का अधिकार के तहत की जा रही है।

अब तक कंपनी के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी चक रॉबिन्स ने कर्मचारियों की छंटनी के बारे साफ तौर पर कोई जानकारी नहीं दी है। उन्होंने कहा कि जब तक हम सक्षम नहीं हो जाते, तब तक हम बहुत अधिक विस्तार करने के इच्छुक नहीं हैं। जो हम कर रहे हैं वो हमारा अधिकार है। सिस्को के मुख्य वित्तीय अधिकारी स्कॉट हेरेन ने इस कदम को “पुनर्संतुलन” अधिनियम के तहत उठाया गया कदम बताया है।

बता दें कि इस सप्ताह अपनी पहली तिमाही की आय रिपोर्ट (Q1 2023) में, सिस्को ने राजस्व में 13.6 बिलियन डॉलर की सूचना दी है, जो कि पिछली साल से 6 प्रतिशत अधिक है।