Friday, January 23, 2026
news update
National News

किश्तवाड़ त्रासदी के बाद 15 अगस्त के सभी कार्यक्रम रद्द

श्रीनगर
चशोती किश्तवाड़ा में बादल फटने की दुखद घटना के मद्देनजर मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में शुक्रवार को होने वाली एट होम चाय पार्टी रद कर दी है। स्वतंत्रता दिवस समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी नहीं होंगे और सिर्फ भाषण, मार्च पास्ट और ध्वजारोहण ही होगा। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने गुरुवार की शाम को किश्तवाड़ जिले में बादल फटने की दुखद घटना के मद्देनज एट होम चाय पार्टी रद्द करने की घोषणा की है।

उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर इसकी जानकारी देते हुए बताया कि किश्तवाड़ में बादल फटने से हुई त्रासदी को देखते हुए, मैंने कल शाम को होने वाली एट होम चाय पार्टी रद्द करने का फैसला किया है। हमने स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान सुबह के सांस्कृतिक कार्यक्रमों को भी रद्द करने का फैसला किया है।

उन्होंने स्पष्ट किया कि भाषण, मार्च पास्ट सहित औपचारिक कार्यक्रम पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही होंगे। औपचारिक कार्यक्रम भाषण, मार्च पास्ट आदि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही होंगे।

इस बीच, एक वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी ने बताया कि प्रदेश के सभी जिला मुख्यालय में होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह अब ध्वजारोहण और मार्चपास्ट तक सीमित रहेंगे। इस अवसर पर आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों को रद किया जा रहा है।

error: Content is protected !!