Saturday, January 24, 2026
news update
National News

कालीचरण के बाद अब तरुण मुरारी बापू ने महात्मा गांधी को बताया देशद्रोही… पुलिस ने दर्ज किया मामला…

इंपेक्ट डेस्क.

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को लेकर कालीचरण की बदजुबानी का मामला अब तक शांत नहीं हुआ है। जगह-जगह केस दर्ज हुए हैं। अब नरसिंहपुर में भागवत कथा वाचक तरुण मुरारी बापू ने महात्मा गांधी को लेकर विवादित बयान दिया है। उसने कहा कि जो राष्ट्र के टुकड़े कर दें, वह राष्ट्रपिता कैसे हो सकता है? मैं उनका विरोध करता हूं। वह देशद्रोही है। 

नरसिंहपुर में स्टेशन गंज पुलिस ने तरुण मुरारी बापू के खिलाफ कई धाराओं में मामला दर्ज किया है। सोमवार को छिंदवाड़ा रोड स्थित वीरा लॉन में श्रीमद् भागवत कथा के दौरान तरुण मुरारी बापू ने विवादित बयान दिया। उसने कहा कि महात्मा गांधी न तो महात्मा है और न ही राष्ट्रपिता हो सकते हैं। उन्होंने जीते-जी देश के टुकड़े कर दिए। इस वजह से उन्हें देशद्रोही कहा जाना चाहिए। 

कांग्रेस ने की शिकायत
कांग्रेस ने तरुण मुरारी बापू के बयान आने पर आपत्ति दर्ज की। पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन दिया। इस मामले में जिला प्रशासन की ओर से थाना स्टेशन गंज में आईपीसी की धारा 153, 504, 505 के तहत केस दर्ज किया है। हालांकि, तरुण मुरारी बापू अब भी अपनी बात पर कायम है।  

error: Content is protected !!