Saturday, January 24, 2026
news update
Politics

राहुल गांधी को कथित तौर पर जान से मारने की धमकी के बाद पार्टी की ओडिशा इकाई ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई

नई दिल्ली
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को कथित तौर पर जान से मारने की धमकी के बाद पार्टी की ओडिशा इकाई ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। कांग्रेस के मुताबिक सोशल मीडिया हैंडल के जरिए धमकी दी गई है कि 'अगर राहुल गांधी ओडिशा आते हैं, तो मैं गोडसे बन जाऊंगा।' कांग्रेस का दावा है कि राहुल की तस्वीरें भी आरोपी के पास हैं। ओडिशा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष शिवानंद रॉय ने साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज कराई है। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, ओडिशा कांग्रेस का कहना है, 'सम्मान के साथ, हम आपका ध्यान एक सोशल मीडिया पोस्ट की ओर आकर्षित करना चाहते हैं, जहां '@Bharat Cinema' नाम के शख्स ने लिखा है 'कांग्रेस कभी मेरे ओडिशा में नहीं आएगी। अगर भविष्य में पप्पू आता है, तो मैं नाथूराम गोडसे बन जाऊंगा।''

आगे कहा गया, 'इसके अलावा उसने हमारे राष्ट्रीय वरिष्ठ नेता राहुल गांधी जी की तस्वीरें भी पोस्ट की हैं। तस्वीरों से साफ है कि भारत सिनेमा का प्रतिनिधि पिस्टल से राहुल जी को मारने का लक्ष्य बना रहे हैं। यह एक तथ्य है कि नाथूराम गोडसे ने महात्मा गांधी को मारा था, क्योंकि यह आरएसएस का फैसला था। हम आपसे निवेदन करते हैं कि जांच करें कि भारत संगठन उसी विचारधारा से है या नहीं।'

पत्र में कहा गया है, 'हम आपसे अनुरोध करते हैं कि हत्या की धमकी की सच्चाई का पता लगाने के लिए पर्याप्त और साइंटिफिक इन्वेस्टिगेशन करें और न्याय के हित में आरोपी के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करें।' एजेंसी के अनुसार, कांग्रेस नेता विश्वराजन मोहंती का कहना है कि ओडिशा कांग्रेस ने राहुल गांधी को धमकी देने वाले के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी है।

उन्होंने कहा, 'एक ट्विटर हैंडल के खिलाफ FIR दर्ज करा दी गई है, जिसमें एक व्यक्ति ने राहुल गांधी को मारने की धमकी दी है और कहा है कि अगर वह (राहुल गांधी) ओडिशा आते हैं, तो वह नाथूराम गोडसे बन जाएगा। ओडिशा शांति का राज्य है। कई राजनीतिक दल आए और कई मुख्यमंत्री आए और गए। इसकी जांच होनी चाहिए। कौन है जो नाथूराम गोडसे बनना चाहता है? शिकायत दर्ज करा दी गई है।'

 

error: Content is protected !!