Breaking NewsBusiness

आदित्य बिड़ला कैपिटल का मुनाफा सितंबर तिमाही में 42 प्रतिशत बढ़कर 1,001 करोड़ रुपये पर

नई दिल्ली
आदित्य बिड़ला समूह की वित्तीय सेवा इकाई आदित्य बिड़ला कैपिटल का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर की दूसरी तिमाही में 42 प्रतिशत बढ़कर 1,001 करोड़ रुपये रहा है।

बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 705 करोड़ रुपये रहा था।

आदित्य बिड़ला कैपिटल ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसके एकीकृत शुद्ध लाभ में आदित्य बिड़ला इंश्योरेंस ब्रोकर्स लिमिटेड में 50 प्रतिशत की सम्पूर्ण हिस्सेदारी की बिक्री से से मिला 167 करोड़ रुपये का लाभ भी शामिल है।

कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी कुल आमदनी बढ़कर 10,362 करोड़ रुपये रही है, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 7,615 करोड़ रुपये थी।

कंपनी की ब्याज आय बढ़कर सितंबर तिमाही में 4,141 करोड़ रुपये रही, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 3,444 करोड़ रुपये थी।

सितंबर तिमाही के दौरान कंपनी का कुल खर्च बढ़कर 9,034 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वर्ष की समान अवधि में 6,671 करोड़ रुपये था।