Madhya Pradesh

प्रदेश के 671 बीएड कालेजों में प्रवेश के लिए अतिरिक्त चरण की काउंसलिंग प्रक्रिया चल रही है, 19 प्रतिशत सीटें खाली

भोपाल
प्रदेश के 671 बीएड कालेजों में प्रवेश के लिए अतिरिक्त चरण की काउंसलिंग प्रक्रिया चल रही है। बीएड के करीब 58 हजार सीटों में से 47 हजार सीटों पर प्रवेश हुए हैं।अब भी 11 हजार सीटें खाली रह गई हैं ।तीन चरण की काउंसलिंग प्रक्रिया पूरी होने के बाद 19 प्रतिशत सीटें खाली रहगई हैं। वहीं नेशनल काउंसिल आफ टीचर्स एजुकेशन (एनसीटीई) के प्रमुख कोर्सेस में एमएड, बीएबीएड, बीएससीबीएड, बीएडएमएड, बीएलएड, बीएड पार्ट टाइम और बीपीएड हैं। एनसीटीई के सभी 10 पाठ्यक्रमों में 71 हजार सीटों पर 54 हजार प्रवेश हो चुके हैं। अब करीब 16 हजार सीटें खाली हैं। यानी 24 प्रतिशत सीटें खाली हैं। अधिकारियों का कहना है कि 25 जुलाई को सीटें आवंटित की जाएगी।

अतिरिक्त चरण में 17 हजार पंजीयन हुए
अतिरिक्त चरण में एनसीटीई के सभी पाठ्यक्रमों के लिए करीब 17 हजार पंजीयन हुए हैं। दस्तावेजों के सत्यापन की गुरुवार को आखिरी तारीख थी।अब तक 12 हजार सत्यापन हुए हैं। एनसीटीई का सबसे ज्यादा डिमांड वाला कोर्स बीएड का है।इसमें अतिरिक्त चरण में 15 हजार ने पंजीयन कराया है नौ हजार विद्यार्थियों के दस्तावेजों का सत्यापन हुआ है।

error: Content is protected !!