Saturday, January 24, 2026
news update
Madhya Pradesh

सेवानिवृति पर दी अपर मुख्य सचिव केसरी को भावभीनी विदाई

भोपाल

पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण एवं विमुक्त, घुमन्तु, अर्द्धघुमन्तु कल्याण विभाग के अपर मुख्य सचिव अजीत केसरी का विदाई समारोह विन्ध्याचल भवन के द्वितीय तल पर विभागीय राज्यमंत्री श्रीमती कृष्णा गौर की उपस्थिति में गुरुवार को हुआ।

राज्यमंत्री श्रीमती गौर ने अपर मुख्य सचिव अजीत केसरी को गुलदस्ता एवं शाल, श्रीफल देकर सम्मानित किया तथा प्रतीक चिन्ह के रूप में राजाभोज की प्रतिमा भेंट की। विभाग के आयुक्त एवं कार्यक्रम के संयोजक सौरभ कुमार सुमन ने राज्यमंत्री एवं अपर मुख्य सचिव केसरी का स्वागत गुलदस्ता एवं शाल, श्रीफल देकर किया। विभाग के अपर सचिव अनुराग चौधरी, डॉ. देवेश मिश्रा ने भी अपर मुख्य सचिव केसरी का स्वागत किया। राज्यमंत्री श्रीमती गौर ने कहा कि अपर मुख्य सचिव केसरी बहुत ही सरल हृदय एवं सहज अधिकारी है। अपर मुख्य सचिव केसरी ने कहा कि विभाग के सभी अधिकारी/कर्मचारियों ने टीम भावना से कार्य किया है, जिसका परिणाम आज विभाग की प्रगति के रूप में सामने है। निःसंदेह विभाग उत्तरोत्तर प्रगति करेगा, मेरी शुभकामनाएं विभाग के साथ है।

आयुक्त सुमन ने एक वर्ष के कार्यकाल में विभाग में हुई प्रगति का ब्यौरा दिया, जिसमें सीएम हेल्पलाइन में लंबित शिकायतों का निपटारा प्रमुख है। साथ ही पूर्व के वर्षों की लंबित छात्रवृत्ति का भी शत-प्रतिशत भुगतान किया गया है। विभाग पूरी तन्मयता से कार्य कर रहा है एवं अपर मुख्य सचिव केसरी ने बहुत ही सामंजस्य एवं सहजता से हमारा मार्गदर्शन कर कार्य करने में सहयोग किया है। इसके लिये विभाग उनका आभारी है। विभाग का कार्यालय भदभदा रोड स्थित प्रशिक्षण केन्द्र से विन्ध्याचल भवन में शुरू हुआ है। अपर सचिव अनुराग चौधरी ने अपर मुख्य सचिव केसरी के साथ कार्य करने के अपने अनुभव साझा किये।

कार्यक्रम में प्रशिक्षण केन्द्र के संचालक डॉ. देवेश मिश्रा ने आभार प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में उपसंचालक, वित्त सुमित कुमार जैन, म.प्र. पिछड़ा वर्ग आयोग के सचिव डॉ. नीलेश देसाई, विमुक्त, घुमन्तु कल्याण विभाग की उप सचिव, श्रीमती दीप्ति कोटस्थाने, सहायक संचालक श्रीमती ममता भट्टाचार्य, निरीक्षक नवीन गुप्ता एवं सभी जिलों के सहायक संचालक सहित विभाग के अधिकारी-कर्मचारी की उपस्थिति रहे।

 

error: Content is protected !!