Madhya Pradesh

मां बगलामुखी देवी के दर्शन करने पहुंची अभिनेत्री और भाजपा सांसद कंगना रणौत

दतिया

बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री और भाजपा सांसद कंगना राणावत ने शनिवार को दतिया स्थित विख्यात शक्ति पीठ पीतांबरा पीठ पर पहुंचकर मां बगलामुखी देवी के दर्शन किए। इस दौरान उन्होंने पीठ परिसर में स्थित वनखंडेश्वर महादेव का जलाभिषेक भी किया।

कंगना राणावत ने पूजा-अर्चना कर मां बगलामुखी और महादेव से आशीर्वाद लिया। मंदिर में दर्शन के दौरान कई पुजारियों ने उनके साथ सेल्फी ली, वहीं कुछ ने तस्वीरें खिंचवाईं। इस दौरान मंदिर प्रशासन और स्थानीय लोगों ने कंगना का स्वागत किया।

इससे पहले बाॅलीवुड अभिनेत्री कंगना रणौत ने अपने जन्मदिन पर भी शक्तिपीठ ज्वालामुखी मंदिर और बगलामुखी माता मंदिर पहुंचीं थी। तब उन्होंने मां के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके साथ ही ज्वालामुखी मंदिर के पुजारी अभिनव शर्मा ने उन्हें गर्भ गृह में विधिवत पूजा अर्चना करवाई।

error: Content is protected !!