Saturday, January 24, 2026
news update
National News

अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को मिलेगा दादा साहेब फाल्के पुरस्कार, केंद्रीय मंत्री बोले- उनकी सिनेमाई यात्रा पीढ़ियों को प्रभावित करती है

नई दिल्ली
 50 दशक से फिल्मी दुनिया पर राज कर रहे अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) को दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड (Dadasaheb Phalke Award) से सम्मानित किया जाएगा। यूनियन मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव ने सोशल मीडिया पर यह खुशखबरी शेयर की है।

मिथुन चक्रवर्ती हिंदी सिनेमा के उम्दा कलाकार हैं। कोलकाता की गलियों से आए मिथुन दा ने फिल्मी दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाई है। 1976 के बाद से फिल्मों में उनका अभिनय का दम दिख रहा है। ऐसे में दशकों तक शानदार काम के लिए उन्हें सम्मानित किया जा रहा है।

मिथुन चक्रवर्ती होंगे सम्मानित

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा- कोलकाता की सड़कों से सिनेमा की दुनिया में ऊंचाई छूने तक. मिथुन दा की सिनेमाई जर्नी ने हर जनरेशन को इंस्पायर किया है. मैं ये ऐलान करते हुए सम्मानित महसूस कर रहा हूं कि दादा साहेब फाल्के सेलेक्शन जूरी ने मिथुन चक्रवर्ती को इंडियन सिनेमा में उनके अहम योगदान के लिए सम्मानित करने का फैसला किया है.

पहली ही फिल्म के लिए मिला नेशनल अवॉर्ड

मिथुन की फिल्म इंडस्ट्री में जर्नी इंस्पिरेशनल रही है. उन्होंने अपने करियर में कई सुपरहिट मूवीज देकर फैंस को एंटरटेन किया है. कोलकाता में जन्में मिथुन पेशे से एक्टर, प्रोड्यूसर और पॉलिटिशियन हैं. एक्टर 350 से ज्यादा फिल्मों में नजर आए हैं. इनमें हिंदी, बंगाली, तमिल, भोजपुरी, तेलुगू, कन्नड़, पंजाबी मूवीज शामिल हैं. साल 1977 में फिल्म Mrigayaa से मिथन ने एक्टिंग डेब्यू किया था. पहली ही फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड मिला था.

मिथुन का शानदार करियर

अपने करियर की शुरुआत में वो छोटे रोल्स में नजर आए थे. मूवी 'दो अंजाने', 'फूल खिले हैं गुलशन गुलशन' में मिथुन ने कम स्क्रीन स्पेस में काम किया. फिर 1979 में आई लो बजट फिल्म 'सुरक्षा' ने उन्हें फेम दिलाने में मदद की. मूवी 'प्रेम विवाह' ने भी उनके करियर को बूस्ट करने में अहम भूमिका निभाई थी. मिथुन ने 'हमसे बढ़कर कौन', 'शानदार', 'त्रिनेत्र', 'अग्निपथ', 'हम से है जमाना', 'वो जो हसीना', 'ऐलान', 'जोर लगा के…हैय्या', 'चल चलें', 'डिस्को डांसर', 'टैक्सी चोर', 'द कश्मीर फाइल्स' जैसी हिट मूवीज में काम किया है.

मिथुन ने 1978 में बंगाली सिनेमा में मूवी Nadi Theke Sagare से डेब्यू किया. 2008 में मिथुन भोजपुरी फिल्म 'भोले शंकर' में नजर आए थे. कहा जाता है ये अब तक की सबसे बड़ी भोजपुरी फिल्म है. फिल्मों के बाद मिथुन ने टीवी पर भी अपनी धाक जमाई है. एक्टर ने कई डांस शोज जज किए हैं, जैसे 'डांस इंडिया डांस', 'हुनरबाज-देश की शान'. 74 साल की उम्र में भी मिथुन फिल्मों में एक्टिव हैं. उनकी पिछली हिंदी फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' थी.  

अपने करियर में उम्दा परफॉर्मेंस के लिए उन्हें 3 बार नेशनल अवॉर्ड मिला है. एक्टर पद्म भूषण से भी सम्मानित हैं. साल 1989 में उनकी बतौर लीड एक्टर 19 फिल्में रिलीज हुई थीं. लिमका बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में उनका नाम दर्ज है. एक्टर का ये रिकॉर्ड बॉलीवुड में आज तक नहीं टूटा है.

4 महीने में टूटी पहली शादी

पर्सनल लाइफ की बात करें तो, एक्टर ने 1979 में एक्ट्रेस हेलेना ल्यूक संग शादी की थी. लेकिन ये रिश्ता बस 4 महीने चला. तलाक के बाद मिथुन की जिंदगी में एक्ट्रेस योगिता बाली आईं. दोनों ने शादी की. उनके 4 बच्चे हैं. मिमोह, नमाशी, Ushmey. कपल ने एक बेटी दिशानी चक्रवर्ती गोद ली हुई है.
 

error: Content is protected !!