Madhya Pradesh

कलेक्टर शुक्ला के निर्देशन मे वृत मोरवा के अंतर्गत अवैध शराब के संग्रहण एवं विक्रय की सूचना मिलने पर कार्यवाही की गई

सिंगरौली

आज दिनांक 01/09/2024 को कलेक्टर सिंगरौली श्री चंद्रशेखर शुक्ला के निर्देशन मे एवं जिला आबकारी अधिकारी श्री खेमराज श्याम के मार्गदर्शन मेंं वृत मोरवा के अंतर्गत अवैध शराब के संग्रहण एवं विक्रय की सूचना मिलने पर कार्यवाही की गई।

तलाशी कार्यवाही दौरान आरोपी बेबी देवी w/o बसंत राम स्वीपर निवासी जयंत, श्यामकली गुप्ता w/o सोनू गुप्ता निवासी जयंत, रिंकी केवट w/o गोविंद केवट निवासी गोलाई बस्ती जयंत,गीता सिंह w/o दीपू सिंह निवासी गोलाई बस्ती जयंत, सुखवारिया w/o महेंद्र साकेत निवासी जयंत, पानमति w/o रामबिचारे साकेत निवासी जयंत , राजकुमार s/o बिजली राम स्वीपर निवासी जैतपुर एवं संतकुमार बैस s/o कामता प्रसाद निवासी करैला के मकानों की विधिवत् तलाशी ली गई। कार्यवाही के दौरान कुल जब्ती 460किलो ग्राम महुआ लाहन, 25 लीटर हाथ भट्टी शराब, 10 पाव अवैध प्लेन देसी मदिरा बरामद की गई जिसकी अनुमानित कीमत ₹50450 * है बरामद कर *मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 संशोधित 2000* के अंतर्गत धारा 34(1) क एवं च के तहत मामला पंजीबद्ध कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। प्रकरण की विवेचना जारी है।

कार्यवाही के दौरान वृत्त प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक एस.के. यादव, मु. अरक्षक शिवेंद्र सिंह,आबकारी आरक्षक बहादुर सिंह ,नायक प्रकाश कुमार मिश्रा एवं आबकारी आरक्षक अमरपाल सिंह का सराहनीय योगदान रहा।