Madhya Pradesh

मुख्यमंत्री डॉ. यादव के निर्देश पर सोशल मीडिया में वायरल हो रहे वीडियो के मामले में हुई कार्यवाही

मुख्यमंत्री डॉ. यादव के निर्देश पर सोशल मीडिया में वायरल हो रहे वीडियो के मामले में हुई कार्यवाही

जीआरपी थाना कटनी की तत्कालीन थाना प्रभारी सहित छह पुलिसकर्मी निलंबित

भोपाल

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक पुराने वीडियो में थाना जी.आर.पी कटनी के पुलिसकर्मियों द्वारा बुजुर्ग महिला एवं बच्चे से की गई मारपीट के मामले को संज्ञान में लेते हुए डीआईजी रेल को जांच के लिए निर्देश दिए थे। प्रारंभिक जांच में दोषी पाए जाने पर तत्कालीन थाना प्रभारी अरुणा वाहने सहित प्रधान आरक्षक अजय श्रीवास्तव और चार आरक्षक वर्षा दुबे, ओमकार सिरसाम, सोहेब अब्बासी एवं सलमान खान को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया है कि भविष्य में यह सुनिश्चित किया जाए कि प्रदेश में इस तरह के कदाचार की पुनरावृत्ति नहीं हो।

 

error: Content is protected !!