Saturday, January 24, 2026
news update
Madhya Pradesh

दिलजीत दोसांझ के इंदौर कॉन्सर्ट आयोजकों पर कार्रवाई, इंदौर नगर निगम दर्ज करेगा एफआईआर

इंदौर
भारत के प्रसिद्ध पंजाबी गायक और अभिनेता दिलजीत दोसांझ के शो ने इंदौर के दर्शकों को जहां भरपूर मनोरंजन दिया, वहीं इस आयोजन के बाद शो के आयोजकों के लिए मुश्किलें खड़ी हो गई हैं। इंदौर नगर निगम ने शो के आयोजकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की तैयारी कर ली है। निगम का आरोप है कि आयोजकों ने मनोरंजन टैक्स चुकाने में लापरवाही बरती है, जिसके चलते 2 करोड़ रुपये की टैक्स राशि अब भी बकाया है।

नगर निगम के राजस्व समिति प्रभारी निरंजन सिंह चौहान ने इसे लेकर जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि शो से पहले और बाद में आयोजकों को टैक्स भुगतान के लिए नोटिस जारी किए गए थे। इसके बावजूद, आयोजकों ने न तो बकाया राशि चुकाई और न ही संबंधित सीए की रिपोर्ट निगम को सौंपी। ऐसे में नगर निगम ने आयोजकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने का निर्णय लिया है।
क्या है मामला?

इंदौर में दिलजीत दोसांझ का शो बड़े पैमाने पर आयोजित किया गया था। इसमें बड़ी संख्या में दर्शक शामिल हुए थे। नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि शो के टिकटों से होने वाली आय पर मनोरंजन टैक्स लगाया गया था। इसकी कुल राशि 2 करोड़ रुपये तय की गई। हालांकि आयोजकों ने इस टैक्स का भुगतान नहीं किया।
होगी कानूनी कार्रवाई

चौहान ने बताया कि निगम ने बार-बार नोटिस जारी कर आयोजकों को समय दिया, लेकिन उनकी ओर से कोई पहल नहीं की गई। अब नगर निगम ने कानूनी कार्रवाई का निर्णय लिया है। अधिकारियों का कहना है कि टैक्स की बड़ी राशि की वसूली के लिए निगम हरसंभव कदम उठाएगा। वहीं दिलजीत दोसांझ जैसे बड़े कलाकार के शो का मामला होने के कारण नगर निगम इस पर पूरी सतर्कता और कानूनी प्रक्रिया के तहत काम कर रहा है। चौहान ने कहा कि 'यह केवल टैक्स बकाया का मामला नहीं है, बल्कि नियमानुसार प्रक्रियाओं का पालन न करने का भी है। इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।'

error: Content is protected !!