Madhya Pradesh

नाबालिक के साथ दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार

उमरिया

उमरिया जिले के इंदवार में एक आठ साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने घटना के महज 24 घंटों के भीतर गिरफ्तार कर लिया है। घटना रक्षाबंधन के दिन की है, जब बच्ची घर के पास डीजे पर बजते संगीत के दौरान अन्य बच्चों के साथ खेल रही थी। इसी बीच, आरोपी ने उसे उठा कर पास के खेत में ले गया। जब बच्ची का चचेरा भाई राजू कोल मौके पर पहुंचा, तो उसने बच्ची को जमीन पर पड़ा पाया, जबकि आरोपी भी वहीं मौजूद था। बच्ची ने परिजनों को अपने साथ हुए कुकृत्य की जानकारी दी।

इस घटना की जानकारी मिलते ही इंदवार थाने में आरोपी के खिलाफ धारा 65 (2), 118 (1) बीएनएस और 3, 4 पाक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए, पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता नायडू ने एसडीओपी और संबंधित थाना प्रभारी को आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी और विवेचना के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। पुलिस की तत्परता और अथक प्रयासों के परिणामस्वरूप आरोपी को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। इस कार्रवाई में पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन और एएसपी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी इंदवार और उनकी टीम का सराहनीय योगदान रहा।

error: Content is protected !!