Madhya Pradesh

पुलिस के अनुसार वारदात के बाद कपड़े बदल लेते थे आरोपित , सामने आया सीसीटीवी फुटेज

इंदौर

कार पंक्चर कर लाखों रुपये की चोरी करने के मामले में मद्रास की ठक-ठक गैंग का नाम सामने आया है। कोतवाली पुलिस ने सात बदमाशों के सीसीटीवी फुटेज निकाले हैं, जो बाणगंगा थाना क्षेत्र में वारदात करने आए थे। बदमाश पुलिस को चकमा देने के लिए मोबाइल का इस्तेमाल नहीं करते हैं। वारदात करने के बाद आरोपित चलते हुए कपड़े भी बदल लेते हैं।

डीसीपी जोन-3 पंकज पांडेय के मुताबिक, 15 जुलाई को पंधाना निवासी देवेंद्र पंवार के साथ लवकुश चौराहे पर वारदात हुई थी। बदमाश उनकी कार को पंक्चर कर 10 लाख से ज्यादा के आभूषण और नकदी रुपये चुरा ले गए थे। इसी गैंग ने कोतवाली थाना क्षेत्र के सियागंज में कार पंक्चर की और महिला से 35 हजार रुपये लेकर फरार हो गए।

वारदात के पहले पार्टी
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कड़ियां जोड़ते हुए पुलिस मदनी दरबार होटल पहुंची, तो आरोपित वारदात के पूर्व नाॅनवेज की पार्टी करते हुए नजर आए। आरोपित वारदात के बाद रेलवे स्टेशन के पास भी दिखे। हालांकि, इस बीच पुलिस की नजरों से बचने के लिए कपड़े बदल लिए।

 टीआई देवेंद्र सिंह के मुताबिक, बदमाश ठक-ठक गैंग के सदस्य हैं जो पूरे देश में चोरी की घटनाएं करते हैं।
    आरोपित पहले गाड़ी पर गंदगी फेंक कर चोरी करते थे। इसके बाद रुपये गिरा कर लोगों को झांसा देने लगे।
    बदमाश ट्रेन से आते-जाते हैं। लोकेशन, पीएसटीएन से बचने के लिए मोबाइल का इस्तेमाल भी नहीं करते हैं।
    डीसीपी के मुताबिक आरोपितों की गिरफ्तारी पर पु‍लिस ने दस हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है।
    पुलिस के अनुसार आरोपितों की तलाश के लिए बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर पर्चे चस्पा करवाए जा रहे हैं।

बंगले में चोरी करने वाले आरोपितों से टामी-औजार जब्त
एमजी रोड स्थित लाल बंगला में चोरी करने वाले आरोपितों को तुकोगंज पुलिस ने शनिवार तक रिमांड पर लिया है। पुलिस ने आरोपितों से औजार और टामी जब्त कर ली है।