Friday, January 23, 2026
news update
suicide

परिवार के सामने गाली देते हैं… तीन बच्चों के साथ दंपती ने लगा ली फांसी… वीडियो भी आया सामने…

इम्पैक्ट डेस्क.

कर्नाटक से एक बेहद दर्दनाक हादसा सामने आया है। यहां तुमकुरु जिले के सदाशिवनगर में एक ही परिवार के पांच लोगों का शव पाया गया है। बताया जा रहा है कि एक दंपती ने अपने तीन बच्चों के साथ घर में खुदकुशी कर ली। लोगों का कहना है कि कर्ज में डूबे होने की वजह से दंपती ने मौत को गले लगा लिया। तुमकुरु के एसपी अशोक कुमार का कहना है कि केस दर्ज किया गया है और घटना की जांच जारी है। पुलिस को एक विडियो भी मिला है जो कि खुदकुशी करते हुए बनाया गाय था। इसमें गरीब साब नाम का शख्स कह रहा है था कि गृह मंत्री जी परमेश्वर उन लोगों को सजा जरूर दिलवाएं जिन्होंने यह कदम उठाने के लिए उन्हें मजबूर किया है। 

वीडियो बनाया, लिखा दो पन्नों का सूइसाइड नोट
पुलिस ने बताया कि गरीब साब और उसकी पत्नी सुमैया के साथ बेटी हजीरा (14 साल), बेटे मोहम्मद शाभान (10 साल) और बेटे मोोहम्मद मुनीर (8 साल) शव पाए गए। ये सभी शव लटके हुए थे। इसके अलावा गरीब साब ने खुदकुशी से पहले दो पन्नों का सूइसाइड नोट भी लिखा था और वीडियो बनाया था। वीडियो में उसका कहना था कि उसी की बिल्डिंग में ग्राउंड फ्लोर पर रहने वाले परिवार ने उसे प्रताड़ित किया था और यह कदम उठाने के लिए मजबूर कर दिया था। 

वीडियो में क्या कहा
गरीब साब ने वीडियो में कहा, मेरी पत्नी और मेरे बच्चों को डर लगा रहता है कि अगर मैं मर गया तो उन्हें नहीं बख्शा जाएगा। इसलिए मेरी पत्नी और बच्चे भी मेरे ही साथ जान दे रहे हैं। जांच में पता चला है कि जिन लोगों पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया गया है उनका 1.5 लाख रुपये का कर्ज दंपती पर बकाया था। गरीब साब अपना जीवन चलाने के लिए कबाब बेचता था। गरीबी के चलते उसने कलंदर नाम के शख्स से भी उधार लिया था। वह भी उन्हें परेशान किया करता था। 

error: Content is protected !!