स्वच्छता के बारे में प्रचार-प्रसार कर स्वच्छता शपथ भी दिलाई गई…
Getting your Trinity Audio player ready...
|
cgimpact news
जगदलपुर, 15 दिसम्बर । भारत सरकार एवं महानिदेशालय केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल, नई दिल्ली द्वारा जारी आदेश एवं पुलिस महानिरीक्षक, छ0ग0सेक्टर, रायपुर द्वारा प्राप्त निर्देश के आलोक में श्र हरजिन्दर सिंह, पुलिस उप महानिरीक्षक, रेंज, के0रि0पु0बल, जगदलपुर के नेतृत्व में तथा दिनेश कुमार सिंह, द्वितीय कमान अधिकारी एवं अमरजीत गुप्ता, उप कमाण्डेंट, के0रि0पु0बल, जगदलपुर के पर्यवेक्षण में रेंज कार्यालय, के0रि0पु0बल जगदलपुर द्वारा दिनांक 01 दिसम्बर 2023 से 15 दिसम्बर 2023 तक स्वच्छता पखवाड़ा-2023 आयोजित किया गया जिसके तहत जगदलपुर शहर में जगह-जगह विशेष अभियान चलाकर पॉलीथीन, गुटखा, खैनी, पान-मसाला का प्रयोग नहीं करने एवं गंदगी न फैलाने और स्वच्छता पर विशेष ध्यान रखने हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार एवं जनजागरूकता लाने का प्रयास किया गया।
इस विशेष स्वच्छता अभियान के तहत रेंज कार्यालय, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल, जगदलपुर द्वारा सिविल बस अड्डा, जगदलपुर, गुरूद्वारा, भंगाराम चौक, अशोक वाटिका जगदलपुर एवं आस-पास के सभी इलाकों में व्यापक साफ-सफाई का अभियान चलाया गया तथा लोगों में पोस्टर / बैनर के माध्यम से कचरा न फैलाने एवं स्वच्छता बनाए रखने के बारे जागरूकता लाने का प्रयास किया गया। स्वच्छता अभियान-2023 के अनुक्रम को भी कैम्प परिसर के आस-आस एवं चिन्हित स्थानों पर विशेष साफ-सफाई का अभियान चलाकर लोगों को स्वच्छता के बारे में जागरूक किया गया एवं व्यापक प्रचार-प्रसार किया गया तथा दिनांक 01 दिसम्बर-2023 को पुलिस उप महानिरीक्षक, रेंज, के0रि0पु0बल, जगदलपुर द्वारा अधिकारियों एवं जवानों को स्वच्छता पर विशेष बल देते हुए उन्हें अपने परिवारों एवं लोंगों को स्वच्छता के बारे में प्रचार-प्रसार करके जागरूक करने हेतु स्वच्छता शपथ भी दिलाई गई।