TV serial

टीवी सीरियल ‘सीआईडी’ में एक बार फिर से साथ दिखेंगे अभिजीत और दया

मुंबई

टीवी पर कई दिनों तक अपनी धाक जमाए रखने वाले सीरियल 'सीआईडी' के फैंस को तब झटका लगा था, जब ये ऐलान हुआ कि इसे बंद किया जा रहा है। इस शो ने तीन दशक तक टीआरपी लिस्ट पर राज किया। इसके किरदारों को भी खूब प्यार मिला। इंस्पेक्टर दया, सीनियर इंस्पेक्टर अभिजीत, एसीपी प्रद्युमन, डॉक्टर सालुके और भी कई किरदार हैं, जो आज भी फेमस हैं और अब एक गुड न्यूज आई है। वो ये कि आप फिर से अभिजीत यानी आदित्य श्रीवास्तव और दया दयानंद शेट्टी को टीवी पर देख सकेंगे। वो भी एक साथ। पर थोड़ा सा ट्विस्ट भी है।

रिपोर्ट के मुताबिक, आदित्य श्रीवास्तव और दयानंद शेट्टी कमबैक कर रहे हैं। बस ट्विस्ट ये है कि वो फिर से पुराने वाले किरदारों को नहीं निभाना चाहते हैं। दयानंद ने इस खबर को कंफर्म करते हुए कहा, 'हां, हम कमबैक कर रहे हैं, लेकिन अभिजीत और दया बनकर नहीं।'

इस बार दयानंद और आदित्य टीवी स्क्रीन पर किसी क्राइम की जांच करते हुए नजर नहीं आएंगे। आदित्य ने कहा, 'दया और मैं 20 सालों से क्राइम और उसे सॉल्व करने में भागीदार रहे हैं और हमारा बंधन अटूट है। हमारी पुरानी 'सीआईडी' टीम एक शानदार ट्रैवल शो के आइडिया के साथ आई है। हम इसे मई में यूट्यूब पर लॉन्च करने की तैयारी कर रहे हैं। ट्रैवल की कहानियों और खाने-पीने के मजे से भरी रोलरकोस्टर राइड के लिए तैयार हो जाइये। हम पहले ही सतारा, महाराष्ट्र का पता लगा चुके हैं और अब गोवा में चीजों का मसाला दे रहे हैं।'

दोनों एक्टर्स ये स्वीकार करते हैं कि फैंस 'सीआईडी' की ड्रीम टीम को फिर से एक्शन में देखने के लिए बेताब होंगे। यही वजह है कि उन्होंने इस काम को चुना है। इसके अलावा आदित्य और दयानंद एक फिल्म में भी एक्टिंग करते नजर आएंगे। वो कहते हैं, 'हमने एक फिल्म पूरी कर ली है। हमें अब तक दर्शकों का बहुत प्यार मिला है। उम्मीद है कि ये आगे भी जारी रहेगा।'

20 साल तक चला CID
CID भारत में सबसे लंबे समय तक चलने वाला टीवी शो था। ये 1547 एपिसोड के साथ लगभग 20 साल तक चला। शो के कई किरदार शुरू से लेकर अंत तक इससे जुड़े रहे। यही वजह है कि ये अनगिनत दर्शकों के दिलों में बेहद खास जगह रखता है।