Madhya Pradesh

राजधानी के बड़े तालाब में राजा भोज की प्रतिमा के सामने युवक ने किया पेशाब, वीडियो वायरल

भोपाल
मध्यप्रदेश प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां बड़े तालाब के किनारे एक युवक पेशाब कर दिया। जिसके बाद वो मुंह छुपाकर भाग निकला। इस घटना वीडियो किसी ने अपने मोबाइल पर कैद कर लिया और अब घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जानकारी के अनुसार, घटना राजा भोज की प्रतिमा के सामने का है। जहां देर रात एक युवक कार से आया और अपनी गाड़ी खड़ा करके बड़े तालाब विआईपी रोड किनारे राजा भोज प्रतिमा सामने खड़े होकर पेशाब किया है। इस घटना का वीडियो जब किसी ने अपने मोबाइल पर बनाने लगा तो युवक मुंह छुपाकर भाग निकला। घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आपको बता दें कि राजधानी भोपाल का बड़ा तालाब बहुत फेमस है। ये एक टूरिस्ट पॉइंट के नाम से जाना जाता है। इस तालाब में राजा भोज की प्रतिमा बनी है। रात के समय भोजताल के किनारे से भोपाल शहर का नजारा देखने लायक होता है।

 

error: Content is protected !!