Saturday, January 24, 2026
news update
suicide

9 साल बच्चे से कुकर्म मामले में नामजद युवक ने की आत्महत्या… परिजन बोले- रंजिशन लगाया गया था आरोप…

इम्पैक्ट डेस्क.

जालंधर के बस्ती शेख एरिया में होली वाले दिन नौ साल के बच्चे के साथ हुए कुकर्म मामले में नामजद हुए तेज मोहन नगर के युवक ने शनिवार सुबह करीब पांच बजे घर में पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान बलवीर सिंह निवासी तेज मोहन नगर बस्ती शेख जालंधर के रूप में हुई है। परिजनों और मोहल्ला वासियों ने आरोप लगाया कि बलवीर पर पुलिस ने बिना जांच किए मामला दर्ज किया गया था जिससे वह डिप्रेशन में था।

मृतक के ममेरे भाई नीतीश, मोहल्ला निवासी बब्बू थापर ने कहा कि होली वाले दिन बलबीर कोट बाजार में पानी भरने गया था जहां कुछ युवकों ने उसे धमकाकर घर भेज दिया और शाम को कुकर्म का आरोप लगा दिया। बलवीर स्वभाव से बहुत अच्छा था और इससे पहले उसके बारे में कोई भी ऐसी बात नहीं सुनी जिससे उस पर कोई उंगली उठा सकें। जब कुकर्म का मामला दर्ज हुआ तो परिजन और मोहल्ले वाले पीड़ित परिवार और पुलिस से मिले और बताया कि युवक ऐसा नहीं है मामला दर्ज होने के बाद वह डिप्रेशन में है। लेकिन पुलिस और परिवार वालों ने एक भी नहीं सुनी जिसके बाद युवक ने शनिवार सुबह 5 घर की पहली मंजिल पर बने कमरे में पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या का पता तब चला जब कुत्ता भौंकने लगा। दो परिजन ऊपर गए तो कमरे में बलबीर का शव फंदे से लटका मिला जिसे नीचे उतारा गया। परिजनों ने बताया कि बेटा पास में हेयर ड्रेसर का काम करता था और जिन्होंने उसे फंसाया उनकी कोई रंजिश होगी। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में रखवा दिया है। परिजनों के बयानों पर अगली कार्रवाई की जाएगी। सूचना पर पहुंचे थाना पांच की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

error: Content is protected !!