अद्भुत उत्तम संयोग बन रहा माघ पूर्णिमा पर, जाने किसे होगा फायदा
माघी पूर्णिमा पर महाकुंभ का अगल महास्नान किया जाएगा. कहते हैं इस दिन पवित्र नदियों में स्नान करने के साथ दान-पुण्य करने से वाले व्यक्ति को भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त होता है. माघ पूर्णिमा के दिन सूर्य और बुध ग्रह राशि में परिवर्तन करेंगे. इन ग्रहों के राशि परिवर्तन से कई शुभ योगों का निर्माण होगा. जिसका प्रभाव सभी 12 राशि के जातकों पर पड़ने वाला है, लेकिन कुछ राशि वालों के लिए यह योग बहुत ही शुभ फलदायी हो सकते हैं.
माघ पूर्णिमा पर बनेंगे ये शुभ
वैदिक पंचांग के अनुसार, माघ मास की पूर्णिमा तिथि की शुरुआत मंगलवार, 11 फरवरी 2025 को शाम 6 बजकर 55 मिनट पर शुरू होगी. वहीं तिथि का समापन बुधवार 12 फरवरी को शाम 7 बजकर 22 मिनट पर होगा. उदया तिथि के अनुसार माघ पूर्णिमा 12 फरवरी को है. इस दिन सुबह सौभाग्य योग रहेगा उसके बाद सुबह 8 बजकर 1 मिनट पर शोभन योग लग जाएगा. यह संयोग कुछ राशि के जातकों के लिए बहुत ही लाभदायक साबित हो सकता है.
माघ पूर्णिमा के दिन शुभ योग बनने से मेष राशि वालों को विशेष लाभ प्राप्त हो सकता है. इस दौरान मेष राशि वालों के परिवार में तालमेल और खुशियां बढ़ेगी. करियर-कारोबार में चल रही सभी परेशानियां दूर हो सकती है. बेरोजगारों को रोजगार प्राप्त हो सकता है. संपत्ति खरीदने की इच्छा पूरी हो सकती है,
वृषभ राशि
माघ पूर्णिमा वृषभ राशि वालों के लिए बहुत ही लाभकारी सिद्ध हो सकती है. इस दौरान वृषभ राशि के जातको को कारोबार में वृद्धि होने धन लाभ हो सकता है. नौकरी की तलाश कर रहें लोगों को सफलता मिलेगी. सेहत में सुधार होगा. इसके अलावा धार्मिक कार्यों तथा पूजा-पाठ में रुचि बढ़ेगी.
मकर राशि
मकर राशि वालों के लिए माघी पूर्णिमा खुशियों की सौगात लेकर आ रही है. इसके बाद मकर राशि वाले जातकों को करियर-कारोबार में बड़ी सफलता हासिल हो सकती है, जिससे अपार धन लाभ हो सकता है. साथ ही समाज में मान सम्मान बढ़ेगा.