Saturday, January 24, 2026
news update
Madhya Pradesh

मुरैना के नर्सिंग कॉलेज में पढ़ने वाली उप्र की छात्रा से जीजा-साले ने किया दुष्कर्म, छात्रा का किया गर्भपात, 7 पर FIR

मुरैना
मुरैना के नर्सिंग कॉलेज में पढ़ने वाली उप्र की छात्रा से जीजा-साले ने दुष्कर्म किया, जिससे छात्रा गर्भवती हो गई। छह माह की गर्भवती छात्रा का डरा-धमकाकर गर्भपात करा दिया गया। इस मामले में ग्वालियर के हजीरा थाने में सबलगढ़ बीएमओ (ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर) डॉ. राजेश शर्मा, उनकी पत्नी डॉ. मनु शर्मा (भाजपा नेत्री) के साथ-साथ आरोपित जीजा-साले सहित कुल सात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। उत्तर प्रदेश के रायबरेली के रहने वाली 23 वर्षीय छात्रा मुरैना के एबी रोड स्थित नर्सिंग कॉलेज में पढ़ती है। छात्रा के दोस्त अनूप रावत ने पुष्पेंद्र रावत से पहचान कराई। पीड़िता के अनुसार दोनों की फोन पर बातें होने लगीं। 28 मार्च 2024 को ग्वालियर में रहने वाले भतीजे के कमरे पर ले जाकर दुष्कर्म किया। मोबाइल से अश्लील वीडियो बना लिया। धमकी देकर 25 अप्रैल 2024 को मुरैना स्थित कमरे पर भी दुष्कर्म किया।
 
आरोपी के जीजा ने भी किया दुष्कर्म
वह गर्भवती हो गई और पुष्पेंद्र से शादी करने को कहने लगी, तो पुष्पेंद्र ने बहनोई पान सिंह रावत को पूरी बात बताई। पान सिंह रावत उसे जौरा ले गया, जहां पुष्पेंद्र के बनाए गए वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर उसने भी दुष्कर्म किया।

आरोपी के परिजनों ने कराया गर्भपात
वह छह महीने की गर्भवती हो गई, तब 26 अगस्त 2024 को पुष्पेंद्र के गांव श्योपुर जिले के विजयपुर थाना क्षेत्र के बरौठा गांव में गई। वहां पुष्पेंद्र के परिजन मिले, जिन्हें पेट में तेज दर्द की बात बताई। पुष्पेंद्र के परिजन ने 27 अगस्त को सबलगढ़ के संतर नंबर चार स्थित केडी हास्पिटल में भर्ती करवाया, जहां सबलगढ़ बीएमओ डॉ. राजेश शर्मा व डॉ. मनु शर्मा ने 28 अगस्त को गर्भपात किया।

डॉक्टर दंपती ने दी फेल कराने की धमकी
पीड़िता के अनुसार उसने गर्भपात से निकाले गए बच्चे व डॉक्टर का फोटो मोबाइल से ले ली। जिसके बाद डॉक्टर ने उसे धमकाया कि नर्सिंग कॉलेज के डॉयरेक्टर उसके परिचित हैं, वहां से फेल करवा देंगे। चुपचाप पढ़ाई पर ध्यान दो। नर्सिंग कॉलेज डॉ. राजेश शर्मा के ससुर का बताया गया है।

सभी सात आरोपियों पर मामला दर्ज
नर्सिंग छात्रा ने कोर्ट में याचिका लगाई थी। कोर्ट के आदेश पर मामला दर्ज हुआ है। दुष्कर्म से गर्भवती छात्रा के अनुसार इलाज के नाम पर उसका गर्भपात किया। मामले में डॉक्टर दंपती, दुष्कर्म के दो आरोपियों सहित कुल सात आरोपित हैं, उनकी गिरफ्तारी के लिए टीमें लगाई गई हैं। -नागेंद्र सिंह सिकरवार, सीएसपी, ग्वालियर

error: Content is protected !!