Madhya Pradesh

नेशनल हाइवे 30 में आज एक ट्रक ने महिला को रौंद दिया, महिला की मौत

मंडला
अंजनिया चौकी अंतर्गत नेशनल हाइवे 30 में मंगलवार शाम को एक ट्रक ने महिला को रौंद दिया। जिससे महिला की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने ट्रक को उपथाना अंजनिया के सामने ही आग लगा दी। घटना के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण जुट गए हैं और उनमें आक्रोश है। घटना बढ़ जाने के बाद आसपास के थानों का भी पुलिस बल बुला लिया गया है। स्थिति पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है। मृतिका का नाम दुर्गेश्वरी बल्काे इमलिया निवासी बताया जा रहा है।

पुलिस से ट्रक चालक को सौंपने मांग कर रहे थे ग्रामीण
पुलिस से चालक को सौंप देने की मांग ग्रामीण कर रहे थे। जब पुलिस ने चालक को नहीं सौंपा तो ग्रामीण उग्र हो गए और उपथाना अंजनिया के सामने खड़े ट्रक को आग लगा दी। जिससे ट्रक धूं धूं कर जल उठा।

दाह संस्कार से लौट रही थी
प्राथमिक जानकारी के अनुसार महिला अपने मायके मेढ़ाताल अपने पति के साथ गई थी। जो किसी स्वजन के अंतिम संस्कार से वापस लौट रही थी। जहां ट्रक ने अहमदपुर चौराहा में महिला को टक्कर मारकर मौत की नींद सुला दिया। बताया जा रहा है कि मोटर साइकिल से वे अपने गांव इमलिया लौट रहे थे। घटना स्थल में ही मोटर साइकिल खड़ी किए थे। जिसके चलते पति इस घटना में बाल बाल बच जाना बताया जा रहा है।

error: Content is protected !!