Friday, January 23, 2026
news update
RaipurState News

तेज रफ्तार कार ने बस स्टॉप पर इंतजार कर रहे ग्रामीणों को मारी टक्कर, एक की मौत, मां-बेटी गंभीर

गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही

छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में रफ्तार का कहर देखने को मिला है. बस के इंतेजार में कुछ ग्रामीण सड़क किनारे खड़े हुए थे. इस दौरान तेज रफ्तार कार ने ग्रामीणों को रौंद दिया. भीषण हादसे में एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं एक महिला और बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई. यह घटना पेंड्रा-सिवनी मुख्य मार्ग के मझगवां गांव के पास की है.

जानकारी के मुताबिक, MG Hector काफी स्पीड से आ रही थी. बताया जा रहा है कि कार चालक नशे में धुत था. उसने कार से नियंत्रण खो दिया और ग्रामीणों को रौंद दिया. घटना के बाद कार सड़क किनारे पलट गई और मौके पर स्थानीय निवासी पहुंच गए, जिसके बाद उन्होंने कार ड्राइवर की जमकर धुनाई कर दी. सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह लोगों को समझाइश देकर शांत करवाया, फिर आरोपी चालक और घायल मां-बेटी को अस्पताल पहुंचाया.

फिलहाल गंभीर घायल मां-बेटी को बेहतर इलाज के लिए बिलासपुर रेफर कर दिया गया है. पेंड्रा थाना और यातायात पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई जुटी है.

error: Content is protected !!