Madhya Pradesh

प्रसिद्ध बागेश्वर धाम में एक चौंकाने वाला हादसा, दर्शन के लिए आई 40 वर्षीय संगीता साहू की साड़ी में अचानक लगी आग

छतरपुर
मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के प्रसिद्ध बागेश्वर धाम में शनिवार सुबह एक चौंकाने वाला हादसा हुआ। बिहार के भागलपुर से दर्शन के लिए आई 40 वर्षीय संगीता साहू की साड़ी में अचानक आग लग गई। परिवार के साथ बागेश्वर धाम दर्शन के लिए आई संगीता जब आरती में शामिल हो रही थी, तभी उनकी साड़ी में आग लग गई। घटनास्थल पर भीड़ बढ़ने के कारण संगीता को पता ही नहीं चला कि आग कैसे लगी।

आग लगने के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत मदद की और पानी तथा कपड़े से आग बुझाई, लेकिन तब तक संगीता बुरी तरह झुलस चुकी थी। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है और चिकित्सक उनकी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। संगीता के भांजे अनिल कुमार साह ने बताया कि परिवार के लोग इस हादसे से घबराए हुए हैं, लेकिन भगवान के आशीर्वाद से उन्हें जल्द ठीक होने की उम्मीद है।

error: Content is protected !!