Saturday, January 24, 2026
news update
Madhya Pradesh

इंदौर से प्रयागराज जा रही यात्री बस ने बाड़ी के पास सड़क पर बैठी 18 गायों को कुचला, 13 की मौत

रायसेन
इंदौर से प्रयागराज जा रही यात्री बस ने बाड़ी के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-45 पर सड़क पर बैठी 18 गायों को कुचल दिया। इस हादसे में 13 गायों की मौत हो गई और 5 गायें घायल हैं। बस जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि अन्नपूर्णा ट्रैवल्स रीवा की यात्री बस (क्रमांक एमपी 41 जेडएफ 9068) इंदौर से 52 तीर्थयात्रियों और 4 स्टाफ को लेकर प्रयागराज जा रही थी। शनिवार की रात करीब 1 बजे ग्राम सिरवास के पास बस ने सड़क पर बैठी गायों को कुचल दिया।
 
बताया जा रहा है कि ट्रक को ओवरटेक करने के प्रयास में यह हादसा हुआ। घटना के बाद बस मौके से फरार हो गई, जिसे सूचना मिलने पर देवरी पुलिस ने पकड़ा। हादसे से बस में सवार यात्री घबरा गए थे, उन्हें सुबह रूटीन बस से जबलपुर भेजा गया, जहां से दूसरी बस का इंतजाम कर उन्हें प्रयागराज रवाना किया गया।

घायल गायों के इलाज की व्यवस्था कराई
सूचना मिलते ही तहसीलदार प्रमोद कुमार उइके मौके पर पहुंचे। उन्होंने घायल गायों के इलाज की व्यवस्था कराई। देवरी थाना प्रभारी जयदीप भदौरिया ने बताया कि सूचना मिलने के बाद बस को जब्त कर लिया गया है।

बस पलटने का खतरा था
बस ड्राइवर वेदप्रकाश ने पूछताछ में बताया कि उसने गायों को बचाने का काफी प्रयास किया, लेकिन बस पलटने का खतरा था, इसलिए गायों को बचाने में असफल रहा।

error: Content is protected !!