Madhya Pradesh

बदरवास कस्बे में रहने वाली कक्षा 9 की नाबालिग छात्रा ने खुद के अपहरण की कहानी रची, स्कूल जाने के बाद हो गई गायब

शिवपुरी
बदरवास कस्बे में रहने वाली कक्षा 9 की नाबालिग छात्रा ने खुद के अपहरण की कहानी रचते हुए अपने बैग में धमकी भरी चिट्ठी लिखकर छोड़ एक कालोनी में छोड़ दिया । परिजन ने छात्रा की तलाश की तो उसका बैग जैन कॉलोनी में मिल गया, लेकिन उसमें मिली धमकी भरी चिट्ठी को पढ़कर परिजन एवं पुलिस के हाथ-पांव फूल गए। पुलिस ने चिट्ठी में लिखे मोबाइल नंबर की लोकेशन ट्रेस करने के बाद छात्रा की तलाश की तो वह गुना बायपास पर बैठी मिल गई। इसके बाद पुलिस उसे बदरवास ले आई और कथन लेकर परिजन के सुपुर्द कर दिया।
 
स्कूल जाते समय हुई गायब छात्रा
बदरवास कस्बे में कक्षा 9 की छात्रा शनिवार की सुबह अचानक गायब हो गई। छात्रा का स्कूल की किताबो से भरा बैग वार्ड 5 जैन कालोनी में कुएं के पास मिला। बैग को खोलकर देखा तो उसमें किताबों के बीच धमकी भरा पत्र मिला- जिसमें लिखा था कि अभी तो लड़की को उठाया है, इसका पीछा किया तो उसके भाई को भी उठा लिया जाएगा। धमकी भरी इस चिट्ठी को पढ़कर पुलिस हरकत में आई और इस पर लिखे मोबाइल नंबर की लोकेशन साइबर टीम के माध्यम से पता किया तो लोकेशन गुना में होना बताई गई। बदरवास थाना प्रभारी रवि चौहान और उनकी टीम जब गुना पहुंची तो बायपास पर छात्रा बैठी हुई मिली। बताते हैं कि एक नाबालिग लड़का भी था, जिसने बताया कि जो कुछ किया, छात्रा ने ही किया। छात्रा को पुलिस बदरवास ले आई तथा महिला पुलिस ने उससे पूछताछ की, तो छात्रा ने कहा कि मैं अपनी मर्जी से गई थी। पुलिस ने उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

क्यों रची अपहरण की कहानी, जांच में जुटी पुलिस
मामला बदरवास नगर के वार्ड 4 में निवासरत कक्षा 9 की छात्रा ने अपने अपहरण की कहानी क्यों रची है, यह पता करने में अब पुलिस जुट गई है। क्योंकि जिस तरह से धमकी भरी चिट्ठी लिखकर रखी गई थी, उससे कई सवाल खड़े हो गए हैं।

अपनी मर्जी से घर से गई थी छात्रा
बदरवास थाना प्रभारी रवि चौहान ने बताया मामला जैसे ही संज्ञान में आया तो जो मोबाइल नंबर पर्ची पर लिखा था, उसको साइबर टीम के माध्यम से ट्रेस किया तो लोकेशन गुना आई। इसके बाद तत्काल पुलिस ने वहां पहुंचकर छात्रा को पकड़ लिया। जब पूछताछ की तो उसने ने खुद की मर्जी से जाना बताया है। जांच कर रहे है आखिर क्या मामला है?।