Saturday, January 24, 2026
news update
National News

पानीपत के राजापुर गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में एक विवाहिता की तीसरी मंजिल से गिरकर मौत, दोनों पक्षों में भिड़त

पानीपत
पानीपत के राजापुर गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में एक विवाहिता की तीसरी मंजिल से गिरकर मौत हो गई। मृतका के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर दहेज प्रताड़ना और हत्या का आरोप लगाया है। वहीं, ससुराल पक्ष का दावा है कि विवाहिता खुद छत से कूदी थी। इस घटना के बाद जिला नागरिक अस्पताल के शवगृह में दोनों पक्षों के बीच तीखी बहस और मारपीट हुई, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला।  

ससुराल पक्ष का कहना है कि राधा और उसकी बहन रजनी के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी, जिससे आहत होकर राधा ने खुद छत से छलांग लगा दी। ससुराल वालों का कहना है कि वे उसे अस्पताल लेकर जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।

मृतका की पहचान ग्रेटर नोएडा, सेक्टर 2 पतवारी निवासी राधा (25) के रूप में हुई है। राधा के चाचा जसपाल ने बताया कि राधा और उसकी बहन रजनी की शादी 9 मार्च 2023 को पानीपत के फरीदपुर गांव के सगे भाइयों प्रदीप और कुलदीप से हुई थी। शादी के बाद कुछ समय तक सब कुछ सामान्य रहा, लेकिन बाद में दोनों बहनों को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा। इस मामले में पहले भी पुलिस में शिकायतें दर्ज कराई गई थीं, जिन पर समझौते किए गए थे। राधा और रजनी, दोनों को एक-एक बेटा भी हुआ, लेकिन प्रताड़ना जारी रही।

शुक्रवार शाम करीब 8:30 बजे पड़ोसियों से सूचना मिली कि राधा छत से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई है। परिजनों का आरोप है कि ससुराल वालों ने राधा को छत से फेंक दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं, रजनी इस घटना के बाद बेसुध है और उसका इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है।

error: Content is protected !!