Saturday, January 24, 2026
news update
Movies

कैटी पेरी के सिडनी कॉन्सर्ट में स्टेज पर कूदा शख्स और करने लगा अजीब हरकत

लॉस एंजिल्स

फेमस सिंगर कैटी पेरी सिडनी में कॉन्सर्ट कर रही थीं। तभी स्टेज पर अचानक एक शख्स आ गया। वो सिंगर के बेहद करीब पहुंच गया। उनके साथ माइक पर गाने की कोशिश करने लगा। डांस करने लगा। पहले तो उस शख्स को देखर कैटी चौंक गईं, लेकिन फिर उन्होंने अपना माइक स्टैंड से निकाला और दूसरी तरफ जाकर अपना गाना जारी रखा। उन्होंने परफॉर्मेंस नहीं रोकी। सिंगर का वीडियो वायरल हो रहा है। उनके फैंस सिक्योरिटी को लेकर भड़क रहे हैं।

इस घटना का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। सिंगर Katy Perry अपना गाना 'हॉट एंन कोल्ड' गा रही हैं। तभी एक फैन स्टेज पर कूदकर उनकी ओर दौड़ा। इससे पहले कि सिंगर को कुछ समझ में आता कि क्या हुआ, उस शख्स ने उनके कंधे पर हाथ रखा और कूदना-नाचना शुरू कर दिया। हैरान कैटी को चिल्लाते हुए और फिर उस शख्स से दूर जाते हुए देखा गया।

कैटी ने गुस्साए फैंस से कही ये बात
ये घटना होने के बावजूद 40 साल की सिंगर कैटी पेरी ने अपनी परफॉर्मेंस नहीं रोकी। वो 2008 का हिट गाना जारी रखती हैं। जब फैंस इस तरह की घटना पर चिल्लाने लगे तो कैटी ने कहा, 'अच्छा, ऐसा शो कभी नहीं होने वाला है। इसलिए बस इसे इंजॉय करें। सिडनी।' इसके बाद दो सिक्योरिटी गार्ड्स स्टेज पर पहुंचे और उस शख्स को पकड़ लिया और उसे उतारकर दर्शकों के बीच ले गए।

सबसे ज्यादा कमाए वाली सिंगर्स में से एक
कैटी पेरी का पूरा नाम Katheryn Elizabeth Hudson है। वो दुनिया की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली सिंगर्स में से एक रह चुकी हैं। उनके गाने भारत में भी धमाल मचाते हैं। वो 'अमेरिकन आइडल' में जज भी बन चुकी हैं।

error: Content is protected !!