Saturday, January 24, 2026
news update
National News

सड़क बहुत बना लिए, अब खराब काम करने वालों को हटाना है: नितिन गडकरी

मुंबई

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे के रखरखाव पर नाराजगी जाहिर करते हुए मंच से अफसरों को फटकार लगाई है। उन्होंने कहा कि उन्होंने रोड बहुत बना लिए हैं अब खराब काम करने वाले लोगों को सिस्टम से बाहर करना है। नितिन गडकरी ने

 ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे के दुहाई इंटरचेंज पर आयोजित कार्यक्रम में कहा कि अच्छा काम करने वालों को पुरस्कृत भी किया जाएगा।

पेरिफेरल रोड पर मैं बहुत दिनों के बाद आया हूं। हमारे रोड का काम बहुत हुआ है, अब मेरी इच्छा है कि मेरे हाथ से बहुत लोग रिटायर हों, काम ना कर पाएं। कुछ कॉन्ट्रैक्टर ब्लैकलिस्टेड हों, कुछ की बैंक गारंटी जब्त हो। आज देखा मैंने रोड, बहुत गंदा मैंटेनेंस था। हम आपको छोड़ेंगे नहीं। जो गंदा काम करेंगे उनकी बैंक गारंटी जब्त करने के बाद हम उनको ब्लैक लिस्ट कर देंगे। उनको टेंडर भरने नहीं देंगे।'

गडकरी ने कहा कि हम कुछ अवॉर्ड शुरू करेंगे, जिन्होंने प्लांटेशन अच्छा किया है, उस एजेंसी को हर साल पुरस्कार देंगे। जो अच्छा काम करेगा उसको पुरस्कार मिलेगा और जो गंदा काम करेगा उसे सिस्टम से बाहर करेंगे। उसे टिकने नहीं देंगे। हमने अभी सभी टॉयलेट की भी जांच करने को भी कहा है। जो अच्छा काम नहीं करेगा, भले ही विदेशी कंपनी हो उसे ब्लैकलिस्ट करेंगे। जो अच्छा काम करेंगे उन्हें पुरस्कार देंगे, माला पहनाएंगे और सर्टिफिकेट देंगे।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वह और उनके राज्यमंत्री अब सड़कों की जांच के लिए निकलेंगे और खराब काम करने वालों को बाहर किया जाएगा। मंत्री ने कहा,'रोड का रिकॉर्ड बहुत हो गया। अब हम विश्व का सबसे बड़ा रोड नेटवर्क बन गए। अब हमें लोगों को रिटायर करना, सस्पेंड करना, ब्लैकलिस्ट करना, टर्मिनेट करने का रिकॉर्ड बनाना है। मेरी बात को गंभीरता से लो। मैंने अपने राज्यमंत्री को कहा है कि हर रोड पर घूमो, मैं भी घूमूंगा। जो अच्छा काम करेगा उसे सम्मान मिलेगा और जो बुरा काम करेगा उसे सिस्टम से बाहर निकाला जाएगा।'

error: Content is protected !!