रोहित शर्मा को देखते ही रोने लगा एक नन्हा फैन… भारतीय कप्तान की प्रतिक्रिया जीत लेगी आपका दिल… देखें वीडियो…
इम्पैक्ट डेस्क.
दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक रोहित शर्मा श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का नेतृत्व कर रहे हैं। गुवाहाटी में हो रहे वनडे से पहले भारतीय टीम के प्रैक्टिस सेशन को देखने के लिए बड़ी संख्या में फैंस इकट्ठा हुए थे। इस दौरान भारत के कप्तान रोहित शर्मा को अपने कुछ फैन के साथ बातचीत करने का मौका भी मिला, लेकिन एक ऐसी स्थिति भी आई जब एक नन्हा फैन हिटमैन से मिलने पर रोने लगा। इसके बाद कप्तान रोहित ने जिस तरह से उस नन्हे फैन को समझाया, वह आपका दिल जीत लेगी।
रोहित उस नन्हे फैन को दिलासा देने के लिए उसके करीब चले गए। इसके बाद कप्तान ने उससे पूछा- क्यों रो रहे हो तुम। छोटे बच्चे हो अभी। फिर रोहित बड़े ही क्यूट अंदाज में उस नन्हे फैन की गाल खींचते हैं और बताते हैं कि वह कितना क्यूट है। फिर रोहित उस फैन से फोटो खिंचवाने के लिए कहते हैं। इस पर वह नन्हा फैन मुस्कुराने लगता है। रोहित के इस क्यूट अंदाज का वीडिया सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
रोहित पिछले साल दिसंबर में बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के बाद से चोट के कारण टीम से बाहर थे। वह बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के साथ-साथ श्रीलंका के खिलाफ पूरी टी20 सीरीज में नहीं खेले। हालांकि, श्रीलंकाई टीम के खिलाफ वनडे मैचों में फिर से मैदान में उतरते ही रोहित अपनी फॉर्म हासिल करना चाहेंगे।
हालांकि, सीरीज शुरू होने से पहले रोहित और रोते हुए फैन के बीच के सुनहरे पल ने सभी का दिल चुरा लिया है। यहां देखें वीडियो-
रोहित ने प्रैक्टिस सेशन के दौरान कुछ फैन्स को ऑटोग्राफ भी दिए। बीसीसीआई ने इसका वीडियो शेयर किया है।