Saturday, January 24, 2026
news update
Madhya Pradesh

अमरकंटक और सतपुड़ा ताप विद्युत परियोजना की 660-660 मेगावॉट की नई यूनिट स्थापना की किक-आफ बैठक हुई

भोपाल
मध्यप्रदेश पॉवर जनरेटिंग कंपनी के अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई व सतपुड़ा ताप विद्युत गृह सारनी में 660-660 मेगावॉट क्षमता की नई यूनिट की स्थापना कार्य प्रारंभ करने के लिये ईपीसी कांट्रेक्टर बीएचईएल, परियोजना सलाहकार एनटीपीसी और मध्यप्रदेश पॉवर जनरेटिंग कंपनी के वरिष्ठ अभियंताओं के मध्य किक-आफ बैठक आयोजित हुई। दो दिवसीय में बैठक में चचाई व सारणी में स्थापित होने वाली नई यूनिट के दायरे, कार्ययोजना एवं समय सीमा पर विस्तृत विमर्श किया गया। बैठक में परियोजना के निर्माण से संबंधित प्रमुख तकनीकी बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। यह बैठक दोनों नई इकाइयों के सफल क्रि‍यान्यवन की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। यह परियोजना की शुरुआत के लिए एक महत्वपूर्ण पड़ाव है।

बैठक में मध्यप्रदेश पॉवर जनरेटिंग कंपनी के प्रबंध संचालक मनजीत सिंह, डायरेक्टर टेक्न‍िकल सुबोध निगम, डायरेक्टर कॉमर्श‍ियल मिलिन्द भान्दक्कर, मुख्य अभियंता परियोजना विवेक नारद, बीएचईएल की ओर से आशुतोष त्यागी व विकास कुमार और एनटीपीसी की ओर से विजय प्रताप व हीरेन्द्र सोनकर ने परियोजना के संबंध में गहन चर्चा की और यह सुनिश्च‍ित किया कि समय-सीमा में सभी कार्यों को क्रि‍यान्व‍ित कर दोनों यूनिट से विद्युत उत्पादन का लक्ष्य हासिल किया जाए।

 

error: Content is protected !!