National News

निजी मेडिकल कॉलेज में एक जूनियर डॉक्टर ने कथित तौर पर जहर खाकर आत्महत्या कर ली

देहरादून
देहरादून के एक निजी मेडिकल कॉलेज में एक जूनियर डॉक्टर ने कथित तौर पर किसी विषाक्त पदार्थ का सेवन कर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि घटना शुक्रवार शाम पटेल नगर क्षेत्र में स्थित महंत इन्द्रेश अस्पताल के जेआरडी छात्रावास में हुई जहां डॉक्टर ऑफ मेडिसिन (एमडी) प्रथम वर्ष की पढ़ाई करने वाले दिवेश गर्ग (27) ने कथित तौर पर किसी विषाक्त का सेवन कर लिया।

गर्ग मूलरूप से हरियाणा के पलवल का रहने वाला था। पुलिस ने बताया कि घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है और घटना के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। उसने बताया कि परिजन घटना से सदमे में हैं और अभी कुछ बता नहीं पा रहे है। पुलिस ने बताया कि जांच के बाद ही स्पष्ट तौर पर कुछ कहा जा सकेगा।

 

error: Content is protected !!