Friday, January 23, 2026
news update
cricket

घरेलू मुकाबला खेलने उतरे विराट कोहली को देखने के लिए स्टेडियम में जनसैलाब आया, फैन के आगे सारे सुरक्षाकर्मी फेल

नई दिल्ली
12 साल के लंबे अंतराल के बाद घरेलू मुकाबला खेलने उतरे विराट कोहली को देखने के लिए दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में जनसैलाब आया। दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ ने इसके लिए खास इंतजाम किए थे, कोहली के इस मैच को यादगार बनाने के लिए उन्होंने फ्री एंट्री भी रखी थी। हालांकि एक फैन ने मैदान में घुसकर सारी सुरक्षा को सेंध लगा दी। इस जबरा फैन के आगे सुरक्षाकर्मियों की एक ना चली और वह सीधा विराट कोहली के नजदीक पहुंच गया। कोहली के पास पहुंचकर फैन ने उनके पैर छुए। हालांकि कुछ ही सेकंड के अंदर सुरक्षाकर्मी वहां पहुंच गए और फैन को कोहली से दूर किया। इस दौरान सुरक्षाकर्मी उसे मार भी रहे थे, मगर कोहली ने उन्हें ऐसा करने से मना कर दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

बताया जा रहा है कि विराट कोहली को देखने के लिए सुबह 3 बजे से ही फैंस ने स्टेडियम के बाहर लाइनें लगाना शुरू कर दिया था। गेट खुलने तक भारी भीड़ स्टेडियम के बाहर जमा हो गई थी। करीब 10 हजार फैंस को मुकाबला देखने के लिए मिलेगा। इसके लिए किसी भी तरह की टिकट की व्यवस्था नहीं है। सिर्फ आधार कार्ड दिखाकर आपको एंट्री मिल जाएगी। आपने इससे पहले एक रणजी मैच के लिए फैंस के बीच इस तरह का क्रेज नहीं देखा होगा।

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम के बाहर पहुंचे फैंस के कई वीडियो सामने आए हैं, जिनमें फैंस आरसीबी…आरसीबी…के नारे लगाते नजर आ रहे हैं। इसके अलावा एक वीडियो में ये भी दावा किया गया है कि विराट कोहली का मैच देखने के लिए कई सौ मीटर की लाइन लगाई गई है। कुछ ही गेट और कुछ ही स्टैंड्स स्टेडियम के इस मुकाबले के लिए खोले जाएंगे, क्योंकि कुछ जगह स्टेडियम में काम चल रहा है।

error: Content is protected !!