Saturday, January 24, 2026
news update
National News

अंबाला चंडीगढ़ नेशनल हाइवे पर आज सुबह भीषण हादसा, बस के अगले हिस्से के उड़े परखच्चे

अंबाला
अंबाला चंडीगढ़ नेशनल हाइवे पर आज सुबह भीषण हादसा हो गया। बता दें कि दिल्ली से जम्मू कटड़ा जा रही हरी ट्रेवल की बिहार नंबर की बस BR 28P 3403 के आगे एक ट्रक जा रहा था, लेकिन इसी बीच पुलिस ने ट्रक को रोकने के लिए अपनी कार को ट्रक के आगे ब्रेक लगा दी जिसके कारण ट्रक चालक को भी ब्रेक लगानी पड़ी और पीछे से आ रही ऐसी स्लीपर बस ट्रक में जा भिड़ी।

बस और ट्रक के बीच टक्कर इतनी भीषण थी कि बस के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए। बस ड्राइवर अगले केबिन और स्टीयरिंग के बीच बुरी तरह फंसकर जख़्मी हो गया। ड्राइवर को बाहर निकालने के लिए आखिरकार हैड्रा मांगवाना पड़ा जिसकी मदद से ड्राइवर को बाहर निकाला गया। हादसे के बाद दिल्ली चंडीगढ़ हाइवे पर लंबा जाम भी लग गया जिसके बाद बस को साइड करवा कर जाम खोला गया। इस दौरान बस के क्लीनर ने पूरी घटना की जानकारी दी और बताया की हादसा कैसे हुआ।

error: Content is protected !!