मंदिर के अंदर झांक रहा था शेरों का झुंड : पुजारी ने भगाने के लिए अपनाया देसी तरीका, वीडियो वायरल…
इम्पैक्ट डेस्क.
बड़ी बिल्लियों (शेर, तेंदुआ, चीता) को नजदीक आता देखकर रोंगटे खड़े हो जाते हैं। और हां, बब्बर शेर की दहाड़ तो इतनी जोरदार होती है कि सुनकर ही लोग कांपने लगते हैं! सोशल मीडिया पर गुजरात के गिर का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है। दरअसल, शेरों का एक झुंड गिर के गांव में स्थित एक मंदिर परिसर में पहुंच गया। सुबह-सुबह का वक्त था। पुजारी जी मंदिर में ही थे। उन्होंने शेरों को देखा और तुरंत दरवाजा बंद कर दिया। लेकिन एक शावक मंदिर के दरवाजे के बहुत नजदीक पहुंच गया। पंडित जी वीडियो बना रहे थे, उन्होंने लगा कि शेर ज्यादा करीब आ रहा है तो उन्होंने तुरंत ऐसी आवाज निकाली की शेर चले गए।
जब मंदिर परिसर में घुस गया शेर
इस वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि एक नौजवान शेर मंदिर के परिसर में है। वह मंदिर के गेट के आस-पास घूम रहा है। जैसे ही मंदिर के पुजारी की नजर उस पर पड़ती है तो वह मोबाइल से वीडियो बनाने लगते हैं। लेकिन शेर को हद से ज्यादा करीब आता देख वह जोर से हट… हट… की आवाज निकालने लगते हैं, जिससे कुछ देर बाद शेर वहां से चला जाता है।
क्या है पूरा मामला?
यह वीडियो इंस्टाग्राम हैंडल ‘अभय’ (@abhaysinh_g) ने 25 मई को पोस्ट किया था। उन्होंने कैप्शन में बताया था – गीर के आस-पास के इलाकों में ज्यादातर ऐसा नजारा देखने को मिल ही जाता है। 2 दिन पहले ही गीर के एक गांव के नजदीक पांडेश्वर महादेव का मंदिर है। जब पुजारी सुबह में पूजा करने गए, तब अचानक ही एक ग्रुप मंदिर के नजदीक आ गया। पुजारी ने मंदिर का दरवाजा बंद कर दिया, ताकि शेर अंदर ना आ जाएं। झुंड में मादा और उसके साथ 2 साल के बच्चे थे, जिसमें एक नर बच्चा मंदिर के बेहद नजदीक आ गया। ऐसे में पुजारी मोबाइल से उसका वीडियो बनाने लगे। जब वह ज्यादा करीब आने लगा तो पंडित जी जोर चे… की आवाज निकाली, ताकि वो दूर चला जाय।
गिर के गांव का वीडियो वायरल
https://www.instagram.com/reel/Cspit05I9F7/?igshid=MzRlODBiNWFlZA==