Saturday, January 24, 2026
news update
Madhya Pradesh

टीकमगढ़ में ईदगाह मार्केट के रेस्टोरेंट में डोसा खाने गई लड़की के सीने में मारी गोली

 

 

लड़की की हालत गंभीर होने पर जिला चिकित्सालय से मेडिकल कॉलेज झांसी रिफर किया गया 

टीकमगढ़

टीकमगढ़ में एक युवती को गोली मारकर उसकी हत्या करने की कोशिश की गई है। युवती को गंभीर हालत में जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे झांसी रेफर कर दिया गया है। वारदात मंगलवार दोपहर करीब ढाई बजे की है। 23 वर्षीय युवती सिविल लाइन रोड स्थित एक रेस्टोरेंट में 24 वर्षीय कपिल तिवारी के साथ बैठी थी। बातचीत के दौरान उनकी बहस हुई और कपिल ने फायर कर दिया। गोली युवती के सीने में लगी। मौके पर मौजूद लोगों ने कपिल को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने देसी कट्टा जब्त कर उसे हिरासत में ले लिया है। पुलिस के मुताबिक, छोटी देवी मंदिर के पास रहने वाली युवती डोसा खाने रेस्टोरेंट गई थी। वहां मामौन निवासी कपिल तिवारी पहले से मौजूद था। दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। जिसके बाद आरोपी ने 315 बोर के देसी कट्टे से युवती के सीने में गोली मार दी, घटना की सूचना मिलते ही एसपी मनोहर मंडलोई पुलिस बल के साथ जिला अस्पताल पहुंचे और पीड़िता के परिजन से मुलाकात की। उधर, थाने में आरोपी से पूछताछ की जा रही है। कोतवाली थाने में इकट्ठा हुए लोग स्थानीय लोगों के अनुसार मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है। हालांकि, पुलिस ने इस संबंध में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। घटना के बाद जैन समाज के लोग बड़ी संख्या में कोतवाली थाना परिसर में एकत्र हो गए। स्थिति देखते हुए कोतवाली के आसपास अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया।

error: Content is protected !!