Friday, January 23, 2026
news update
RaipurState News

कोरबा में घर के बाहर खेल रही बच्ची को ट्रक ने मारी टक्कर, मौत के बाद ग्रामीणों ने किया चक्काजाम

कोरबा.

कोरबा जिले के पौड़ी उपरोड़ा में बसे गांव बिंझरा में एक छह साल की बच्ची ट्रक चपेट में आ गई। हादसे में मोनिका की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बच्ची मोनिका अपने घर के बाहर खेल रही थी। हादसे के बाद ग्रामीणों ने बच्ची के शव को सड़क पर रखकर चक्काजाम कर दिया। आक्रोशित ग्रामीणों ने मृतका के परिजनों को उचित मुआवजा और ट्रक चालक की गिरफ्तारी की मांग की। कटघोरा तहसीलदार और पुलिस मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाइस दी।

बताया जा रहा है कि बच्ची मोनिका अपनी सहेलियों के साथ घर के बाहर खेल रही थी। इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में मोनिका की मौत हो गई। मोनिका की सहेलियों ने इसकी जानकारी परिजनों को दी। खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं, ग्रामीणों ने सड़क पर ही बैठकर हंगामा शुरू कर दिया। सूचना मिलते ही कटघोरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। ग्रामीणों ने पुलिस आरोपी चालक की गिरफ्तार करने की मांग की है। साथ ही पीड़ित परिजनों के उचित मुआवजे की मांग की है।

error: Content is protected !!