Friday, January 23, 2026
news update
Madhya Pradesh

सेवा पखवाड़ा के तहत दक्षिण-पश्चिम विधानसभा में निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया

भोपाल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत दक्षिण-पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री व क्षेत्रीय विधायक भगवानदास सबनानी ने कहा कि 17 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर तक भाजपा सेवा पखवाड़ा मानती है जिसमें हम रक्तदान पौधारोपण समाज सेवा कच्ची बस्तियों की सफाई निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर के साथ ही कई समाज सेवा के कार्य करते हैं, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के रूप में देश को ऐसा नेतृत्व मिला है जिनके लोककल्याणकारी नीतियों से वंचित वर्ग को विकास की मुख्यधारा से जोड़ा और एक मजबूत भारत की नींव रखी आज इस निःशुल्क स्वास्थ्य प्रशिक्षण शिविर के द्वारा आप सभी अपना स्वास्थ्य का परीक्षण कर स्वास्थ्य लाभ ले सकते हैं।

कार्यक्रम में ही सबनानी जी द्वारा उपस्थित लोगों से संवाद कर केंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया। इस अवसर पर महापौर परिषद सदस्य आर के सिंह बघेल पार्षद बृजुला सचान विधानसभा संयोजक शंकर मकोरिया मंडल अध्यक्ष आदित्य अग्रवाल के साथ ही क्षेत्रीय जनता और बीजेपी के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

 

error: Content is protected !!