Friday, January 23, 2026
news update
RaipurState News

डाक्टर दंपती और बेटे को तेज रफ्तार कार ने रौंदा, डिनर के बाद निकले थे टहलने

रायपुर
वाक पर निकले डाक्टर दंपती और बेटे को एक तेज रफ्तार अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाज के लिए घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना तेलीबांधा थाना क्षेत्र के श्याम नगर की है। हादसे के बाद आरोपित कार को घटनास्थल पर ही छोड़कर फरार हो गए।

पुलिस ने बताया कि श्याम नगर निवासी डात. अनीश मेमन और उनकी पत्नी शबाना मेमन अपने 14 वर्षीय बेटे हसनेन मेमन के साथ बुधवार की रात साढ़े 11 बजे खाना खाने के बाद वाक पर निकले थे। तीनों सड़क किनारे टहल रहे थे।

इसी दौरान एक वर्ना कार तेज रफ्तार में पहुंची और तीनों को अपनी चपेट में ले लिया। कार में तीन युवक सवार थे। बताया जा रहा है कि तीनों शराब के नशे में थे। चालक ने लापरवाहीपूर्वक चलाते हुए तीनों को अपनी चपेट में ले लिया। इसके अलावा उसने दो जगह और टक्कर मारी। घटनास्थल पर अन्य लोगों के पहुंचने पर आरोपित कार छोड़कर फरार हो गए।

error: Content is protected !!