Friday, January 23, 2026
news update
National News

मुंबई में ऑडिशन के बहाने बच्चों को किडनैप करने वाला गिरफ्तार, 15-20 बच्चे बंधक बनाए गए

मुंबई

मुंबई में गुरुवार को एक बड़ी और चौंकाने वाली घटना हुई, जहां दिनदहाड़े बच्चों को बंधक बनाने का मामला सामने आया. यह घटना आर ए स्टूडियो की है, जहां पहली मंजिल पर एक्टिंग क्लासेस चलती हैं. बताया गया कि सुबह करीब 100 बच्चे यहां ऑडिशन देने के लिए पहुंचे थे. इसी दौरान स्टूडियो में काम करने वाले और यूट्यूब चैनल चलाने वाले रोहित ने 15 से 20 बच्चों को अंदर बंद कर लिया. पुलिस ने सभी बच्चों को सुरक्षित बचा लिया है. 

जानकारी के अनुसार रोहित पिछले चार से पांच दिनों से यहां ऑडिशन करा रहा था. आज उसने शुरुआत में 80 बच्चों को जाने दिया, लेकिन बाकी बच्चों को कमरे में रोक लिया. बच्चे खिड़कियों से बाहर झांकते दिखाई दिए तो बाहर मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई.

पुलिस ने बच्चों को छुड़वाया

सूचना मिलते ही पुलिस की भारी टीम मौके पर पहुंची और स्टूडियो को चारों तरफ से घेर लिया. आसपास का इलाका हाई अलर्ट पर रखा गया. पुलिस आरोपी की पहचान, मंशा और मांगों को समझने की कोशिश करती रही. अधिकारी लगातार बच्चों को सुरक्षित निकालने की रणनीति बनाते रहे ताकि किसी भी बच्चे को नुकसान न पहुंचे.

सभी बच्चे सुरक्षित बाहर निकले

पुलिस ने बाद में रोहित को पकड़ लिया और बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला. बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली. इस घटना ने शहर में हड़कंप मचा दिया और लोगों में चिंता का माहौल रहा.

error: Content is protected !!