सड़क पर गुजरते लोगों पर टीआई साहब ने बरसाए डंडे… वीडियो वायरल… सीएम ने लिया संज्ञान तो हुई कार्रवाई… देखें विडियो
इम्पेक्ट न्यूज. रायपुर।
छत्तीसगढ़ में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है… वीडियो में एक शख्स राह से गुजरते लोगों पर बेरहमी से डंडे बरसाता दिख रहा है… पास ही पुलिस विभाग की एक गाड़ी भी खड़ी है… जानकारी के अनुसार लोगों पर बेरहमी से डंडे बरसाने वाले व्यक्ति राजधानी के उरला थाने के टीआई हैं… इस घटना का विडियो वायरल होने के बाद आज मुख्यमंत्री ने जब संज्ञान लिया तब कार्रवाई की ट्वीट भी एसएसपी आरिफ शेख ने जारी की।
घटना इस प्रकार है कि TI जो कि कंटेन्मेंट जोन में लॉकडाउन का उल्लंघन करते लोगों की पिटाई कर रहे हैं… वे दरअसल राजधानी के बीरगांव इलाके में पदस्थ हैं। यहां कोरोना पॉजिटिव मामला सामने आने के बाद पूरे इलाके को कंटेन्मेंट जोन घोषित कर दिया गया है। इसके बाद भी लोगों ने जब निकलने की कोशिश की तो साहब ने जमकर सुताई की जिसका विडियो बनाकर वायरल कर दिया गया।
उल्लेखनीय है कि शनिवार को इलाके में एक व्यक्ति की मौत के बाद इलाके में भीड़ जमा हो गई थी। पुलिस के समझाने के बाद भी जब लोगों ने घरों से निकलना बंद नहीं किया तो उरला थाना टीआई ने राह से गुजरते लोगों पर डंडे बरसाने शुरू कर दिए।
बीते दिन छत्तीसगढ़ में थानेदार साहब चर्चा में रहे। उनके एक दिन में तीन वीडियो आए।
— Ravi journalist (@RaviMiri1) June 8, 2020
सड़क में दिखने वाले लोगों पर लाठियां बरसाई।
एक माँ के सामने ही बेटे की धुलाई। माँ को भी दिया धक्का। @SadhnaCG@dmawasthi_IPS86 @ipsvijrk @arifhs1 @tamradhwajsahu0 @AmitShah #COVID pic.twitter.com/0SvRCeButW
बिरगांव कन्टेनमेंट जोन में लोगो पर लाठी मारते हुए जो वीडियो वायरल हुआ है उस पर संज्ञान लेते हुए संबंधित TI के विरुद्ध विभागीय जांच संस्थापित कर दी गयी है। साथ ही पृथक से घटना की जांच हेतु अतिरक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) को दिया गया है।@dmawasthi_IPS86 @ipsvijrk
— Arif Shaikh (@arifhs1) June 8, 2020
थाना उरला टीआई का यह पहला वीडियो नहीं है वह हमेशा विदाउट डिप्टी ड्रेस और बुलेट गाड़ी पर हमेशा घूम कर लोगों को पीटते रहते हैं सरोरा के एक मेडिकल स्टोर पर दवाई लेने वाले एक व्यक्ति को बहुत पीटा था वीडियो सीसीटीवी कैमरे पर कैद है
— Monu Sahu (@monusahu_21) June 8, 2020
Is this happening in Raipur ?
— Ritesh Mishra (@riteshmishraht) June 7, 2020
Who is this guy ?
Is he a policemen ?
When this incident took place ?
Who has given him rights to beat a person like this ?
This is brutal and unacceptable @dmawasthi_IPS86 @ipsvijrk @RuchirjGarg
Via whatsapp through a journalist friend pic.twitter.com/mcPhlVkuof
This is inhuman and not acceptable.
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) June 8, 2020
Departmental enquiry has been constituted and he has been sent on leave. https://t.co/jLXxxCkApu