Sports

यूक्रेन पर मिसाइल हमले से चिंतित स्वितोलिना

लंदन
विम्बलडन क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के बावजूद यूक्रेन की एलिना स्वितोलिना के चेहरे पर खुशी नहीं थी क्योंकि वह अपने देश पर रूस के मिसाइल हमले को लेकर काफी चिंतित दिखीं। स्वितोलिना ने वांग शिन्यु को 6.2, 6.1 से हराकर अंतिम आठ में जगह बनाई। उनका कहना था कि यह जीत उनके देश के लोगों के अंधेरे जीवन में रोशनी और खुशी की एक किरण लेकर आयेगी।

स्वितोलिना की दादी, चाचा और कई रिश्तेदार यूक्रेन में हैं। रूस की दर्जनों मिसाइलों ने यूक्रेन के पांच शहरों पर हमला किया जिसमें अपार्टमेंट और राजधानी कीव में बच्चों का एक अस्पताल शामिल है। इस हमले में कम से कम 31 लोग मारे गए और 150 से अधिक घायल हुए हैं।

स्वितोलिना ने कहा, ‘‘मेरे लिये यहां रहना मुश्किल है। मैं अपने कमरे में रहना चाहती हूं क्योंकि इतनी सारी भावनायें उमड़ रही हैं। ऐसे दुख भरे दिनों में कुछ करने का मन नहीं करता। मेरे लिये यह ऐसा ही दिन है।’’ उन्होंने अपने मैच के दौरान अपनी सफेद कमीज पर काली रिबन बांधकर खेला।