cricket

जिम्बाब्वे ने भारत को दिया 116 रन का टारगेट, जिम्बाब्वे के चार खिलाड़िओं का नहीं खुला खाता

नई दिल्ली
आज इंडिया वर्सेस जिम्बाब्वे पहला टी20 मैच खेला जा रहा है। भारत ने हरारे स्पोर्ट्स क्लब में जिम्बाब्वे के सामने 116 रन का लक्ष्य रखा है। जिम्बाब्वे ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट पर 115 रन बनाए। जिम्बाब्वे के लिए डायोन मायर्स और ब्रायन बेनेट ने 23-23 रन की पारी खेली। ओपनर वेस्ली मधेवेरे ने 21 और कप्तान सिकंदर रजा ने 17 रन का योगदान दिया।
जिम्बाब्वे के चार खिलाड़ियों- ब्लेसिंग मुजारबानी, वेलिंगटन मसाकाद्जा और जॉनथन कैंपबेल का खाता नहीं खुला। ल्यूक जोंगवे ने एक रन बनाया। भारत के लिए स्पिनर रवि बिश्नोई ने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने चार ओवर के स्पेल में 13 रन देकर चार विकेट चटकाए। वॉशिंगटन सुंदर ने दो जबकि मुकेश कुमार और आवेश खान ने एक-एक शिकार किया। बता दें कि भारत के लिए तीन खिलाड़ियों ने डेब्यू किया है। अभिषेक शर्मा और रियाग पराग ने इंटरनेशनल डेब्यू किया। ध्रुव जुरेल को टी20 इंटरनेशनल में पदापर्ण का मौका मिला। टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने वाली भारतीय टीम का कोई भी खिलाड़ी इस मैच का हिस्सा नहीं है।