चैंबर के विश्राम कक्ष में महिला के रेप मामले में जांजगीर के पूर्व कलेक्टर IAS जेपी पाठक को सरकार ने निलंबित कर दिया…
इम्पेक्ट न्यूज. रायपुर।
जांजगीर चांपा में महिला की शिकायत के मामले को मुख्यमंत्री ने लिया गंभीरता से: मुख्य सचिव को संबंधित अधिकारी को निलंबित करने और उच्च स्तरीय दल से जांच कराने के दिए निर्देश
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जांजगीर-चांपा जिले में पूर्व पदस्थ अधिकारी के विरुद्ध एक महिला द्वारा की गयी शिकायत के मामले को काफी गंभीरता से लिया है। उन्होंने मुख्य सचिव आरपी मण्डल को तत्काल संबंधित अधिकारी को निलंबित करने और पूरे प्रकरण की जांच उच्च स्तरीय दल के कराने के निर्देश दिए है।
उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ गठन के पश्चात यह पहला मामला है जब किसी आईएएस पर कलेक्टर रहते चैंबर से लगे विश्राम कक्ष में रेप का आरोप लगा है।
बड़ी बात यह है कि घटना के सामने आने के 24 घंटे के भीतर सरकार ने कार्रवाई भी कर दी है। आरोपी अफसर के खिलाफ रेप की शिकायतकर्ता पीड़ित महिला का जांजगीर एसपी पारूल ठाकुर ने कल बयान दर्ज कर लिया है।
पीड़िता के आवेदम के आधार पर जांजगीर थाना में भादवीं की धारा 376 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है।
छत्तीसगढ़ के इस हाईप्रोफाईल रेप केस से प्रदेश की छवि खराब हुई है। सनसनीखेज इस मामले के सामने आने के बाद सरकार सकते में है। ब्यूरोक्रेट्स के लिए सरकार कुछ गाइड लाइन भी जारी कर सकती है।