अगले दो दिनों में मॉनसून दस्तक देने के लिए तैयार, झमाझम बारिश की संभावना
इम्पेक्ट न्यूज डेस्क।
देश में अगले 48 घंटों के दौरान मॉनसून दस्तक देने के लिए तैयार है। मौसम विभाग ने यह जानकारी दी है। आईएमडी के अनुसार, अरब सागर के ऊपर दो तूफान बन रहे हैं, जिसमें से एक अफ्रीकी तट से लगे समुद्र क्षेत्र के ऊपर है और वह ओमान व यमन की ओर बढ़ सकता है, जबकि दूसरा भारत के करीब है।
इससे एक जून तक केरल के तट पर मानसून के टकराने के लिए सकारात्मक स्थितियां बन रही हैं। इसके बाद मॉनसून गुजरात और महाराष्ट्र के क्षेत्र में तीन जून तक पहुंच सकता है। मौसम विभाग ने इस साल के औसत मॉनसून की भविष्यवाणी कर रखी है। उधर, पश्चिमी विक्षोभ के कारण चल रही हवाओं से उत्तर भारत में गर्मी से राहत मिली है।
वहीं, राजस्थान के चुरू समेत कई इलाकों में आंधी चली और बारिश भी हुई। इससे कई दिन से परेशान लोगों को काफी राहत मिली है।