Breaking NewsD-Bastar DivisionNaxal

सुकमा जिले के मिनपा के जंगल में हुई मुठभेड़ का वीडियो जारी किया नक्सलियों ने…

गणेश मिश्रा. बीजापुर।

21 मार्च को हुई थी बुर्कापाल इलाके के मिनपा के जंगल में मुठभेड़।
सुकमा के मिनपा जंगल में हुई मुठभेड़ का नक्सलियों ने जारी किया वीडियो ।
मिनपा मुठभेड़ में 17 जवान हुए थे शहीद और हथियार भी लूट कर ले गए थे नक्सली

मुठभेड़ के दौरान बड़ी संख्या में थे नक्सली मौजूद । नक्सलियों ने वीडियो बनाकर किया जारी। बस्तर में नक्सलियों द्वारा किए गए बड़े हमलों के बाद इस तरह के वीडियो फुटेज पहले भी जारी किए जा चुके हैं ।

बीजापुर में मुरकिनार हमला , सुकमा के बुर्का पाल और ताड़मेटला हमला जिसमें 76 जवानों की शहादत हुई थी । इसके बाद मदनवाड़ा हमला जिसमें एसपी समेत कई जवान शहीद हुए थे। इन घटनाओं की वीडियो फुटेज खुद नक्सली पहले ही जारी कर चुके हैं ।

सुरक्षा जानकारों की माने तो नक्सलियों द्वारा इस तरह के वीडियो फुटेज जारी करने के पीछे उनका मकसद अपनी ताकत संगठन और दहशत कायम करना होता है ।

वहीं बिहार में नक्सलियों द्वारा समय-समय पर आयोजित की जाने वाली समभाव रैलियों में इन वीडियो फुटेज का प्रदर्शन कर वहां के जनमानस में फोर्स के खिलाफ अपनी योजना तथा हमले की रणनीति से लाल लड़ाकों को वाकिफ कराते हैं और समय-समय पर उन्हें अपनी रणनीति में बदलाव के लिए विश्लेषण के तौर पर भी यह फुटेज काम आते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *